पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका एसपी से लगायी बरामदगी की गुहार महम्मदपुर टोले से हुआ था अपहरण फोटो न. 32 संवाददाता, गोपालगंज बरौली थाने के महम्मदपुर टोले से अगवा किसान का सुराग नहीं मिला. गुरुवार को पीडि़त परिजनों ने एसपी से किसान के सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगायी है. एसपी ने किसान की बरामदगी के लिए पुलिस को निर्देश दिया. बरौली थाना व माधोपुर ओपी की पुलिस ने किसान की तलाश में छापेमारी विभिन्न ठिकानों पर किया. देर शाम तक अपहृत किसान का सुराग नहीं मिला. इधर, अपहरण के बाद से पीडि़त परिजन सदमे में हैं. स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रहे थे. परिजनों ने किसान की हत्या करने की आशंका जतायी है. गौरतलब है कि मंगलवार की शाम महम्मदपुर टोला के निवासी 50 वर्षीय किसान रामेश्वर राम महम्मदपुर पुल के बाजार में सब्जी खरीदने गये थे. वापस घर लौटने के दौरान रास्ते में उनका अपहरण कर लिया गया. बुधवार की सुबह परिजन माधोपुर ओपी में इसकी शिकायत करने पहुंचे. पुलिस ने पहले तो आवेदन लेने से इनकार कर दिया, बाद में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर देर शाम को प्राथमिकी दर्ज की गयी. गांव के ही चार लोगों को नाममद आरोपी बनाया गया. परिजनों ने पुरानी रंजिश में अपहरण करने का आरोप लगाया. पुलिस के वरीय अधिकारी किसान को अगवा किये जाने के मामले में जांच कर रहे हंै.
बरौली में अगवा किसान का नहीं मिला सुराग
पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका एसपी से लगायी बरामदगी की गुहार महम्मदपुर टोले से हुआ था अपहरण फोटो न. 32 संवाददाता, गोपालगंज बरौली थाने के महम्मदपुर टोले से अगवा किसान का सुराग नहीं मिला. गुरुवार को पीडि़त परिजनों ने एसपी से किसान के सुरक्षित बरामदगी की गुहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement