31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर सूचना विद्यालय बंद कर कहां थे गुरुजी

-अंचल अधिकारी ने मामले की जांच की- ग्रामीणों ने खोला कुव्यवस्था के खिलाफ मोरचाफोटो नं- 22संवाददाता, बैकुंठपुरसरकारी शिक्षा व्यवस्था को विभागीय अमले ही ठेंगा दिखाते चौपट करने पर अमादा हैं. इसका सीधा प्रमाण प्रखंड के अपग्रेड मिडिल स्कूल, दुबौली कन्या में देखा गया, जब विभागीय आदेश को धता बताते हुए बगैर सूचना के शिक्षकों ने […]

-अंचल अधिकारी ने मामले की जांच की- ग्रामीणों ने खोला कुव्यवस्था के खिलाफ मोरचाफोटो नं- 22संवाददाता, बैकुंठपुरसरकारी शिक्षा व्यवस्था को विभागीय अमले ही ठेंगा दिखाते चौपट करने पर अमादा हैं. इसका सीधा प्रमाण प्रखंड के अपग्रेड मिडिल स्कूल, दुबौली कन्या में देखा गया, जब विभागीय आदेश को धता बताते हुए बगैर सूचना के शिक्षकों ने स्कूल बंद कर दिया. मामला सोमवार को यूं हुआ कि उक्त स्कूल हेडमास्टर नवील अहमद एक नियोजित शिक्षक को प्रभार देकर गायब रहे. प्रभारी नियोजित शिक्षक भी गायब रहा. स्कूल के शेष अन्य छह शिक्षक भी नहीं आये. आठ शिक्षकों वाले इस स्कूल में 11 बजे तक ताला लटका ग्रामीणों ने देखा व गोला बंद हो विरोध जताया. ग्रामीणों ने अधिकारियों को कई बार फोन भी किया गया, जबकि कुछ लोगों ने जिलाधिकारी से भी शिकायत की. मंगलवार की सुबह मामले की जांच करने एसडीओ रेयाज अहमद खां के आदेश पर स्थानीय सीओ इंदूभूषण श्रीवास्तव स्कूल में पहुंचे, तो सैकड़ों ग्रामीण स्कूल परिसर में उमड़ पड़े. आक्रोशित ग्रामीण स्कूल की कुव्यवस्था व शिक्षकों की मनमानी की वृतांत सुनायी. सीओ ने जांच के दौरान शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया, जिसमें कई अनियमितताएं पाकर हेडमास्टर तथा एमडीएम प्रभारी को जम कर फटकार लगायी गयी. सीओ ने बताया कि जांच में मिली सारी अनियमिताओं से संबंधित रिपोर्ट अग्रेतर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को भेजी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें