संवाददाता, हथुआमीरगंज थाने के लाइन बाजार व बड़का गांव में पिछले तीन माह से आतंक मचा रहा धूम-थ्री नामक बंदर के आतंक से दुकानों के सटर गिरने लगे हैं. उक्त धूम-थ्री बंदर जिस गली, गांव व मार्ग पर जाता है, इसके भय से लोग भागने लगते हैं. इसका आतंक इतना हद तक चढ़ गया है कि उसने 150 लोगों को काट कर यह जख्मी कर दिया है. इसके डर से चांद पटी, लाइन बाजार, बड़का गांव, फतेहपुर, दर्जी पटी, भैरो पटी आदि गांवों के लोग नजदीक के बाजार बड़का गांव व लाइन बाजार नहीं जा रहे हैं. स्थिति यह है कि बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. अभिभावक बच्चों को भी स्कूल भेजने से परहेज कर रहे हैं. हालांकि इस उत्पाती बंदर को लोगों ने धूम-थ्री नाम रखा है. यह बंदर जिस मार्ग पर जाता है धूम-थ्री आ गया के नाम से लोगों को सतर्क होने को कहते हंै. फतेहपुर के अफसर अली खान ने इस बंदर के काटने से बुरी तरह जख्मी हो गये हैं. इनका इलाज सीवान में चल रहा है. लोगों का कहना है कि बंदर को पकड़ने के लिए स्थानीय सीओ को दो दिन पूर्व लिखित आवेदन दिया गया है. लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
BREAKING NEWS
धूम-थ्री के आतंक से लाइन बाजार में दुकानों के गिरने लगे सटर
संवाददाता, हथुआमीरगंज थाने के लाइन बाजार व बड़का गांव में पिछले तीन माह से आतंक मचा रहा धूम-थ्री नामक बंदर के आतंक से दुकानों के सटर गिरने लगे हैं. उक्त धूम-थ्री बंदर जिस गली, गांव व मार्ग पर जाता है, इसके भय से लोग भागने लगते हैं. इसका आतंक इतना हद तक चढ़ गया है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement