Advertisement
अब शिखर छूना होगा आसान
होगी इंटरनेट की बेसिक पढ़ाई गोपालगंज : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने पाठ्यक्रम, परीक्षा प्रश्न पत्रों के प्रारूप व प्रश्नों के अंक विभाजन में परिवर्तन करके पढ़ाई व परीक्षा को आसान बनाने की कोशिश की है. ज्यादा बदलाव कक्षा 11 व 12 में किये गये हैं. उम्मीद है कि इससे पढ़ाई व परीक्षा की […]
होगी इंटरनेट की बेसिक पढ़ाई
गोपालगंज : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने पाठ्यक्रम, परीक्षा प्रश्न पत्रों के प्रारूप व प्रश्नों के अंक विभाजन में परिवर्तन करके पढ़ाई व परीक्षा को आसान बनाने की कोशिश की है. ज्यादा बदलाव कक्षा 11 व 12 में किये गये हैं. उम्मीद है कि इससे पढ़ाई व परीक्षा की राह के स्पीड ब्रेकर टूटेंगे और छात्रों के प्राप्तांक बढ़ेंगे.
किशोर आयु के छात्र-छात्रओं की इंटरनेट के प्रति इस कदर रु चि बढ़ी है कि तमाम को इसकी नशे जैसी लत लग जाती है. बोर्ड ने 12वीं के बच्चों को इस लत की बाबत विस्तार से जानकारियां देने की व्यवस्था की है.
12वीं कक्षा में बदलाव
राजनीति विज्ञान : राजनीति विज्ञान पढ़नेवाले विद्यार्थियों को अभी तक पाठ्यक्रम में एनडीए, यूपीए-एक व यूपीए-2 के बारे में पढ़ाया जा रहा था, परंतु अब उन्हें मोदी सरकार के बारे में बताने के लिए गंठबंधन की सरकारें चैप्टर शामिल किया गया है.
अर्थशास्त्र : इसमें अब 29 के स्थान पर 30 प्रश्न पूछे जायेंगे. नये मॉडल के प्रश्नपत्र में एक अंक के सवालों की संख्या 8 से बढ़ा कर 10 कर दी गयी है और 3 अंकों के 6 सवाल आयेंगे. 4 अंकों वाले सवालों की संख्या पहले जैसी ही रहेगी, जबकि 3, 4 व 6 अंकों के सवालों में विकल्प रहेंगे.
एकाउंटेंसी : इसके प्रश्नपत्र को सरल
किया गया है. 8 अंकों के सवालों में छात्रों को विकल्प मिलेंगे, जिससे उन्हें हल करने में आसानी होगी. अंकों के वेटेज में बदलाव करके समझ आधारित सवालों के अंकों को बढ़ाया गया है.
गणित : नयी डिजाइन के गणित के प्रश्नपत्र से विद्यार्थियों को काफी राहत मिलेगी. गणित में समझ आधारित प्रश्न आसान तथा हाइ आर्डर थिंकिंग स्किल (हॉट्स) सवाल कठिन होते हैं. सवालों की संख्या में बदलाव करके प्रश्नपत्र को सरल बनाने की कोशिश की गयी है. पिछले साल हॉट्स आधारित सवाल अधिक थे.
मनोविज्ञान : मनोविज्ञान के पाठ्यक्रम को 11 व 12 वीं कक्षा में अध्ययन करनेवाले बच्चों की आयु व उनके सामान्य मनोविज्ञान का अध्ययन करने के बाद तय किया गया. अध्ययन समिति के विश्लेषण के बाद ऐसे अंशों को पाठ्यक्रम से बाहर कर दिया गया, जो इन छात्रों की आयु के लिए उपयुकत नहीं थे. अब दिमाग व स्मरण शक्ति के बारे में भी पढ़ाया जायेगा.
कक्षा 11 समाजशास्त्र : छात्रों को अब 10 अंकों का परियोजना कार्य जमा करना होगा, जबकि पहले 7 अंकों का था. आवाज आधारित प्रोजेक्ट जो अभी तक 5 अंकों का था, अब दो अंकों का होगा. रिसर्च डिजाइन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. परिवर्तन से छात्रों की रचनात्मकता बढ़ने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement