मौनिया चौक पर प्रसाद के लिए उमड़ी भीड़रामधून यज्ञ से भक्तिमय हुआ शहर का माहौलफोटो-8संवाददाता. गोपालगंजमहावीर जयंती के मौके पर शहर के मौनिया चौक स्थित हनुमान मंदिर पर रामधून महायज्ञ का समापन शनिवार को हवन और वैदिक मंत्रों के बीच हुआ. प्रसाद के लिए शहर के प्रमुख बुद्धिजीवी समाजसेवियों और अन्य भक्तों की कतार लगी रही. इस दौरान पुरा माहौल भक्ति मे डूबा रहा. रामधुन यज्ञ से दो दिनों तक शहर भक्तिमय माहौल में रहा. हनुमानजी की आराधना के लिए कई भक्त सैकड़ों की संख्या में बैठक कर हनुमान चलिसा, बजरंग बाग, हनुमानाष्टक, सुंदर कांड, राम स्तुति, राम चरित्र मानस पाठ करते देखे गये. हवन के साथ ही लोक गीतों पर आधारित भजन से बजरंग बली को प्रसन्न करने की कार्य चलता रहा. इस मौके पर मंदिर के मुख्य पुजारी वैदांती मिश्र, खादीग्रामोधोग के अध्यक्ष विपिन बिहारी राय, विशाल कुमार आदि की भूमिका प्रमुख रही. वही दूसरी तरफ शहर के वार्ड नं-23 हरखुआ मुहल्ले में स्थित महावीर बजरंग बली के मंदिर में ग्रामीण बैंक के रिटायर शाखा प्रबंधक सुशील भगवान के भक्तों द्वारा शनिवार को जयंती मनाया गया.भक्तों द्वारा इस अवसर पर श्रीराम व हनुमान ही के चरित्र का वर्णन किया गया. श्रीवास्तव द्वारा प्रसाद का वितरण कराया गया. इस जयंती को सफल बनाने में सुशील कुमार श्रीवास्तव, मुनीलाल चौधरी, बुलेट, पटेल, सचिन, राज आदि थे.
महावीर जयंती के मौके पर हवन के साथ संपन्न हुआ यज्ञ
मौनिया चौक पर प्रसाद के लिए उमड़ी भीड़रामधून यज्ञ से भक्तिमय हुआ शहर का माहौलफोटो-8संवाददाता. गोपालगंजमहावीर जयंती के मौके पर शहर के मौनिया चौक स्थित हनुमान मंदिर पर रामधून महायज्ञ का समापन शनिवार को हवन और वैदिक मंत्रों के बीच हुआ. प्रसाद के लिए शहर के प्रमुख बुद्धिजीवी समाजसेवियों और अन्य भक्तों की कतार लगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement