अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री पर पहुंचा न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहाफोटो-3संवाददाता. गोपालगंजसूरज के कड़े तेवर से गरमी अपना असर दिखाने लगी है. आसमान साफ रहने के कारण चटक धूप निकल रही है. इससे दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. इस साल अप्रैल में पहली बार शनिवार को गरमी के कारण लोगों को पसीना आया. घरों में पंखे चले. मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले 24 घंटे तक दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. शनिवार को दोपहर होते-होते तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. दोपहर में कोचिंग आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी धूप का सामना करना पड़ा. बचने के लिए छाता का उपयोग करते देखे गये. हालांकि शाम चार बजते ही चंद्रग्रहण का असर आसमान पर दिखा. धूधलका छाने लगा. जैसे-जैसे शाम होता गया, वैसे ग्रहण का असर गहरा होता गया.22 मार्च से दिन बड़े और रातें होने लगी छोटी.21 जून को सूर्य कर्क रेखा पर लंबवत होता है.21 जून को दिन सबसे बड़ा और रात होती है सबसे छोटी.सूर्य जब भूमध्य रेखा से मकर की तरफ दिन छोटा और राते बड़ी होती हैं.21-22 दिसंबर तक ऐसा होता है, जिससे सर्दी आती है.21-22 दिसंबर को सूर्य मकर रेखा पर लंबवत होता है. इस कारण रात सबसे बड़ी होती है.मौसम वैज्ञानी एसएन पांडेय के अनुसार, अगले 24 घंटे में दिन और रात के तापमान मंे बढ़ोतरी की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. लेकिन बदलते मौसम में खासकर बच्चों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.
BREAKING NEWS
सूरज के तेवर कड़े, जलने लगा बदन
अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री पर पहुंचा न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहाफोटो-3संवाददाता. गोपालगंजसूरज के कड़े तेवर से गरमी अपना असर दिखाने लगी है. आसमान साफ रहने के कारण चटक धूप निकल रही है. इससे दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. इस साल अप्रैल में पहली बार शनिवार को गरमी के कारण लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement