19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उचकागांव में आवास को लेकर 130 पर कार्रवाई तय

संवाददाता, हथुआउचकागांव प्रखंड की महैचा पंचायत में इंदिरा आवास को लेकर आमसभा की गयी. इसमें मुखिया गीता देवी, पंचायत सचिव जयप्रकाश पासवान व ग्रामीण सहायक उपस्थित थे. पंचायत में लक्ष्य को पूरा करने के लिए 175 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 25 लाभुकों का आवेदन पत्र भौतिक सत्यापन के बाद सही पाया गया. शेष आवेदन पत्र […]

संवाददाता, हथुआउचकागांव प्रखंड की महैचा पंचायत में इंदिरा आवास को लेकर आमसभा की गयी. इसमें मुखिया गीता देवी, पंचायत सचिव जयप्रकाश पासवान व ग्रामीण सहायक उपस्थित थे. पंचायत में लक्ष्य को पूरा करने के लिए 175 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 25 लाभुकों का आवेदन पत्र भौतिक सत्यापन के बाद सही पाया गया. शेष आवेदन पत्र को खारिज कर दिया गया. इंदिरा आवास सहायक ने बताया कि शेष आवेदनकर्ता का पक्का मकान है या इंदिरा आवास का लाभ इन्हें मिल चुका है. वहीं कुछ लाभुकों का आवास फूस का है. पर बीपीएल सूची में नाम नहीं है, तो ऐसे आवेदन पत्र को अस्वीकृत कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि 2010 से 2014 तक के लाभुकों की जांच करते हुए नोटिस दिया जा रहा है. प्रथम नोटिस मिलने के बाद भी मकान नहीं बनाया गया है, जिससे लाल नोटिस कर थाने में प्राथमिकी पर राशि वसूलने की कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि 130 को नोटिस दिया गया है. नोटिस मिलने के बाद पंचायत में हड़कंप मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें