गुवाहाटी से गोरखपुर तक होगा परिचालनसंवाददाता.गोपालगंजयात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए गुवाहाटी-गोरखपुर के मध्य एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का परिचालन तीन अप्रैल से शुरू होगा. यह विशेष गाड़ी थावे- कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर जायेगी तथा इसी रास्ते गोरखपुर से गुवाहाटी लौटेंगी. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विशेष ट्रेन संख्या 05609 गुवाहाटी से प्रत्येक शुक्रवार को 21.00 बजे प्रस्थान 18.35 में होगा. यह गोरखपुर दूसरे दिन 21.35 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05610 गोरखपुर से प्रत्येक शनिवार को 23.30 बजे प्रस्थान करेगी. यह थावे में 2.35 में आकर 2.40 में खुलेगी. यह विशेष ट्रेन गुवाहाटी में दूसरे दिन 23.30 मंे पहुंचेगी. गुवाहाटी से गोरखपुर के लिए विशेष ट्रेन अप्रैल में 3, 10, 17, 24 तथा मई में एक, आठ, 15, 22, 29 एवं जून में 5,12,19 व 26 को कुल 13 ट्रिप चलेगी. गोरखपुर से गुवाहाटी भी यह विशेष ट्रेन 13 ट्रिप ही चलेगी. इसका परिचालन अप्रैल में 4,11, 18, 25 एवं मई में दो, नौ,16, 23, 30 तथा जून में 6, 13, 20 व 27 को होगा. इसमें साधारण चार, शयनयान 13, वातानुकूलित थ्री टियर चार तथा वातानुकूलित टू टियर एक रहेगा.
कल से चलेगी 13 ट्रिप साप्ताहिक विशेष ट्रेन
गुवाहाटी से गोरखपुर तक होगा परिचालनसंवाददाता.गोपालगंजयात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए गुवाहाटी-गोरखपुर के मध्य एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का परिचालन तीन अप्रैल से शुरू होगा. यह विशेष गाड़ी थावे- कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर जायेगी तथा इसी रास्ते गोरखपुर से गुवाहाटी लौटेंगी. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विशेष ट्रेन संख्या 05609 गुवाहाटी से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement