Advertisement
थावे महोत्सव का कल पर्यटन मंत्री करेंगे उद्घाटन
गोपालगंज : थावे का होमगार्ड मैदान महोत्सव के लिए सजने लगा है. शनिवार को सूबे के पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इस बार मंच को आकर्षक रूप देने में कलाकारों ने पूरी ताकत लगा दी है. गुरुवार को डीएम कृष्ण मोहन ने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर तैयारी […]
गोपालगंज : थावे का होमगार्ड मैदान महोत्सव के लिए सजने लगा है. शनिवार को सूबे के पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इस बार मंच को आकर्षक रूप देने में कलाकारों ने पूरी ताकत लगा दी है. गुरुवार को डीएम कृष्ण मोहन ने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर तैयारी की समीक्षा की.
इस दौरान डीएम ने बनाये जा रहे स्टेज और पंडाल का अवलोकन किया. उन्होंने महिलाओं के लिए अलग, माननीय सांसद और विधायक के लिए अलग, वीआइपी के लिए अलग बैठने की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. पर्याप्त पंखा लगाने को कहा गया है.
डीएम ने स्टेज के समीप खराब पड़े शौचालय को तत्काल ठीक कराने तथा चापाकल लगाने के लिए पीएचइडी को निर्देश दिया है. साथ ही नगर पर्षद को निर्देश दिया गया कि चलंत शौचालय यहां व्यवस्था कराएं. इस मौके पर अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव, डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ रेयाज अहमद खां, बीडीओ धर्मेद्र सिंह, थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह आदि मौजूद थे.
अनूप जलोटा करेंगे भजन से आगाज
प्रशासनिक स्तर पर चल रही तैयारियों की मानें, तो 28 व 29 मार्च को दो दिनों का यह कार्यक्र म है. 28 मार्च को देश के प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा का भव्य कार्यक्र म आयोजित किया जायेगा. इससे पूर्व वाराणसी घराने के विशाल कृष्णा विदेशी कलाकारों के साथ कथक करेंगे, जबकि 29 अप्रैल की रात तृप्ति शाक्या व उनके साथियों का कार्यक्र म आयोजित होगा.
सांसद विधायक होंगे अतिथि
इस साल थावे महोत्सव का उद्घाटन सूबे के पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी करेंगे. अलावा इसके इस मौके पर सारण के आयुक्त व डीआइजी भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्र म को लेकर सभी सांसद, सभी विधायक व विधान पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया है.
थावे महोत्सव में वर्ल्ड कप का प्रसारण
गोपालगंज. थावे महोत्सव में 29 मार्च को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच का सीधा प्रसारण मंच से किया जायेगा. वर्ल्ड कप की समाप्ति के साथ ही स्थानीय कलाकारों का कार्यक्रम शुरू होगा. थावे में रामनवमी मेले की शुरुआत को देखते हुए जिला प्रशासन ने तय किया है कि वर्ल्ड कप का सीधा प्रसारण मंच से कराया जायेगा, ताकि दर्शक खेल का भी आनंद महोत्सव में उठा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement