19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवे लुटेरों ने 50 लाख की परचून समेत ट्रक लूटा

बरौली : हाइवे लुटेरों ने 50 लाख से अधिक के परचून से लदे ट्रक को हथियार के बल पर लूट लिया. ट्रक के चालक और खलासी को हाथ पैर बांध कर नशीला पदार्थ सुंघा कर बरौली थाना क्षेत्र के जोकहा स्थित तटबंध पर फेंक दिया गया. बेहोशी की हालत में चालक और खलासी को देख […]

बरौली : हाइवे लुटेरों ने 50 लाख से अधिक के परचून से लदे ट्रक को हथियार के बल पर लूट लिया. ट्रक के चालक और खलासी को हाथ पैर बांध कर नशीला पदार्थ सुंघा कर बरौली थाना क्षेत्र के जोकहा स्थित तटबंध पर फेंक दिया गया.

बेहोशी की हालत में चालक और खलासी को देख गुरुवार की सुबह जोकहा और आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. बरौनी के के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों को गंभीर स्थिति में बरौली अस्पताल में भरती कराया. इलाज के बाद दोनों को जब होश आया, तो लूटकांड का मामला सामने आया.

पूर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र के बलि छपरा गांव के निवासी चालक मृत्युंजय सिंह उसी गांव के खलासी अनिल सिंह दिल्ली से अपना ट्रक (यूपी 17 बी 9307) आजाद ट्रांसपोर्ट से परचून का सामान लेकर सीवान और छपरा जाने के लिए बुधवार की रात 10 बजे कुचायकोट पोखरभिंडा गांव के समीप स्थित सरदार लाइन होटल पर खाना खाने के लिए रुके. खाना खाकर रात के 11 बजे ट्रक को लेकर छपरा के लिए निकले. रास्ते में मांझा थाना क्षेत्र के गिरि पेट्रोल पंप के समीप विक्टा पर सवार हथियारों से लैस लुटेरों ने गाड़ी को ओवरटेक कर रोका और चालक – खलासी को पिस्तौल के बल पर बंधक बना लिया और ट्रक को लूट कर भाग निकले. चालक के बयान पर मांझा थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

क्या कहते हैं एसपी

हाइवे पर ट्रक के लूटे जाने का मामला सामने आया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही पूरे घटनाक्रम से परदा हटेगा.

अनिल कुमार सिंह, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें