22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता ही बचाव का सर्वोत्तम उपाय

विश्व टीबी दिवस पर छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल से किया कार्यक्रम का शुभारंभ फोटो न. 1संवाददाता. गोपालगंज विश्व टीबी दिवस के मौके पर मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को टीबी के बारे में जागरूक किया. सदर अस्पताल परिसर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया […]

विश्व टीबी दिवस पर छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल से किया कार्यक्रम का शुभारंभ फोटो न. 1संवाददाता. गोपालगंज विश्व टीबी दिवस के मौके पर मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को टीबी के बारे में जागरूक किया. सदर अस्पताल परिसर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सिविल सर्जन डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जागरूकता रैली में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सीएस ने कहा कि टीबी जानलेवा बीमारी है. जागरूकता ही टीबी से बचाव के लिए सर्वोत्तम उपाय है. लोगों को टीबी के बारे में जागरूक होना पड़ेगा. जागरूकता के बल पर ही टीबी से ग्रसित लोगों का इलाज अस्पतालों में हो पायेगा. सीबीएसइ स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली शहर के आंबेडकर रोड, सिनेमा रोड, डाकघर चौक, समाहरणालय रोड व थाना चौक होकर रैली को पुन: अस्पताल पहुंची और फिर उसका समापन किया गया. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अस्पताल परिसर में बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. इस मौके पर जिला स्वास्थ्य प्रबंधक अरविंद कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी के अलावा काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी और विद्यालय के शिक्षक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें