Advertisement
कथक कलाकार लगायेंगे चार चांद
पर्यटन मंत्री करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन विशाल कृष्णा के साथ शामिल होंगे विदेशी कलाकार गोपालगंज : थावे महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी करेंगे. महोत्सव के चौथे वर्ष इस बार वाराणसी घराने के विशाल कृष्णा विदेशी कलाकारों के साथ पहली बार अपने कथक नृत्य से महोत्सव में चार चांद लगायेंगे. इतना ही […]
पर्यटन मंत्री करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन
विशाल कृष्णा के साथ शामिल होंगे विदेशी कलाकार
गोपालगंज : थावे महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी करेंगे. महोत्सव के चौथे वर्ष इस बार वाराणसी घराने के विशाल कृष्णा विदेशी कलाकारों के साथ पहली बार अपने कथक नृत्य से महोत्सव में चार चांद लगायेंगे. इतना ही नहीं, इस बार अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन सम्राट अनूप जलोटा अपने गजल और भजन से कार्यक्रम में इतिहास रचेंगे. जिला प्रशासन ने थावे महोत्सव की पूरी रूपरेखा बुधवार को तैयार कर ली है.
डीएम कृष्ण मोहन के साथ डीडीसी सुनील कुमार, अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव, वरीय उप समाहर्ता शंकर शरण, वरिष्ठ पत्रकार सुनील तिवारी, महर्षि अनिल शास्त्री, अवधेश कुमार राजन, रंगकर्मी विपिन बिहारी श्रीवास्तव की मौजूदगी में पूरे कार्यक्रम की अंतिम रूप दिया गया. जिसमें इस बार पर्यटन मंत्री के अलावा सांसद जनक राम, जिले के सभी विधायक, विधान पार्षद विशिष्ट अतिथि होंगे. जबकि तिरहुत के आयुक्त अतुल प्रसाद उद्घाटन समारोह के अतिथि होंगे.
कार्यक्रम का उद्घाटन 28 मार्च, 2015 को शाम 4.30 बजे होगा. 5.30 से 7 बजे तक जिले के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. 7 बजे से गजल गायिका रंजना झा तथा 7.30 बजे से कथक नृत्य विशाल कृष्णा के दल के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत कि या जायेगा. 8.30 बजे से अनूप जलोटा देर रात तक भजन गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. वहीं, दूसरे दिन 29 मार्च, 2015 को शाम छह बजे स्थानीय कलाकार कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. 7.30 बजे झारखंड के सराय केला का छावी नृत्य, वहीं रात 8.30 बजे से तृप्ति शाक्या के भजन गायन से कार्यक्रम का समापन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement