संवाददाता. गोपालगंजस्थानीय निकाय से होनेवाले विधान पार्षद चुनाव की राजद ने तैयारियां तेज कर दी है. राजद ने आज से प्रखंड स्तर पर पंचायत प्रतिनिधि मिलने समारोह का आयोजन किया है. कार्यक्रम की शुरुआत आज विजयीपुर प्रखंड से हुई. कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए इस क्षेत्र से राजद के घोषित प्रत्याशी महंत सत्यदेव दास ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य है कि पूरे प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधि एक साथ बैठक कर प्रखंड की समस्याओं पर चर्चा करेंगे. बैठक कर प्रखंड की सभी समस्याओं पर चर्चा करेंगे. उसकी एक विस्तृत सूची तैयार कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के हकूक के लिए मैं किसी हद तक जा सकता हूं. श्री दास ने पंचायत प्रतिनिधियों से आज ही से विधान पार्षद के चुनाव की तैयारी में लग जाने का आह्वान करते हुए कहा कि यदि आपका समर्थन मिला, तो आप के मान-सम्मान की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी जायेगी तथा वाजिब हक दिलाने का काम होगा. इस अवसर पर प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधि सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
विधान पार्षद चुनाव का तैयारी तेज
संवाददाता. गोपालगंजस्थानीय निकाय से होनेवाले विधान पार्षद चुनाव की राजद ने तैयारियां तेज कर दी है. राजद ने आज से प्रखंड स्तर पर पंचायत प्रतिनिधि मिलने समारोह का आयोजन किया है. कार्यक्रम की शुरुआत आज विजयीपुर प्रखंड से हुई. कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए इस क्षेत्र से राजद के घोषित प्रत्याशी महंत सत्यदेव दास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement