मुर्गा कारोबारियों में मची है हड़कंपयूपी के कई जिलों में फैला है बर्ड फ्लू फोटो-1संवाददाता. गोपालगंजबर्ड फ्लू की आशंका को लेकर मुरगा का मूल्य लगातार गिर रहा है. पॉल्ट्री के कारोबारियों ने बताया कि बिक्री में 40 फीसदी तक कमी आ गयी है. एक किलोग्राम का मुरगा तैयार करने में करीब 70-75 रु पये लागत आती है. वहीं, बर्ड फ्लू की खबर सुनते ही भाव में प्रतिकिलो 70 रु पये पर आ गया. प्रेमचंद निषाद फुट कर दुकानदारों को आपूर्ति करते हैं, उनके मुताबिक होली के आसपास प्रति किग्रा 140-160 रु पये की दर से बिकने वाले मुरगे का भाव क्रमश: टूट रहा था. इसकी वजह पूछने पर कारोबार से जुड़े लोगों ने बताया कि सीमावर्ती यूपी में बर्ड फ्लू का असर गोपालगंज जिले में भी पड़ा है. चौकस रहें पर, अफवाहों पर ध्यान न दें : विभागअमेठी में बर्ड फ्लू के प्रकोप के मद्देनजर पशुपालन विभाग भी चौकस है. खोराबार के पशु चिकित्साधिकारी डॉ डीके चौधरी ने बताया कि शासन की ओर से ऐसा आदेश आ चुका है. इसके अनुसार प्रभावित क्षेत्र से आने वाले कुक्कुट और इसके उत्पादों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश है. अपने यहां से तैयार माल भी भेजने के पूर्व सत्यापन करवाना होगा. उत्पादकों से भी कहा गया है कि वे दहशत में न आयें. ऐसी स्थिति में पास के पशु चिकित्सक से संपर्क करें.
बर्ड फ्लू की आशंका से गिरा मुरगा का दाम…
मुर्गा कारोबारियों में मची है हड़कंपयूपी के कई जिलों में फैला है बर्ड फ्लू फोटो-1संवाददाता. गोपालगंजबर्ड फ्लू की आशंका को लेकर मुरगा का मूल्य लगातार गिर रहा है. पॉल्ट्री के कारोबारियों ने बताया कि बिक्री में 40 फीसदी तक कमी आ गयी है. एक किलोग्राम का मुरगा तैयार करने में करीब 70-75 रु पये लागत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement