28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉयो जी मैंने राम रतन धन पॉयो….

कलाकारों की हुई स्क्रीनिंग टेस्टबिहार दिवस पर कलाकार बिखेरेंगे जलवासांस्कृतिक कार्यक्रमों की मचेगी धूमफोटो-7, 8संवाददाता, गोपालगंजपॉयो जी मंैने राम रतन धन पॉयो… की प्रस्तुति सुन कर लोग मंत्र मुग्ध हो गये. बिहार दिवस के मौके पर आयोजित होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर जिला पर्षद के सभागार में कलाकारों की स्क्रीनिंग टेस्ट हुई, जिसमें जिले के […]

कलाकारों की हुई स्क्रीनिंग टेस्टबिहार दिवस पर कलाकार बिखेरेंगे जलवासांस्कृतिक कार्यक्रमों की मचेगी धूमफोटो-7, 8संवाददाता, गोपालगंजपॉयो जी मंैने राम रतन धन पॉयो… की प्रस्तुति सुन कर लोग मंत्र मुग्ध हो गये. बिहार दिवस के मौके पर आयोजित होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर जिला पर्षद के सभागार में कलाकारों की स्क्रीनिंग टेस्ट हुई, जिसमें जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं संगीत संस्थानों के अलावा विभिन्न संगठनों के युवा कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति पेश की. इस दौरान कलाकार काजल अनोखा की प्रस्तुति ‘जाने क्यों लोग मुहब्बत किया करते हंै…’ की, जबकि छाप तिलक सब छिनी-छिनी कव्वाली की प्रस्तुति कलाकारों के द्वारा की गयी. वहीं, पटना से वैद्य बुलायी दी की प्रस्तुति पर लोग झूमने को विवश हो गये. शास्त्रीय संगीत में कृति कुंज की प्रस्तुति, जौनपुरी बहुला की प्रस्तुति सुन कर उपस्थित लोग भावविभोर हो गये. इस प्रकार स्क्रीनिंग टेस्ट में डीएवी स्कूल, गोपालगंज की छात्रा कुमारी स्वाति, कुमारी शालीनी ने प्रस्तुति की, जबकि बिहार गीत की प्रस्तुति अनूप कुमार ने की. इस प्रकार भजन, चैता, कजरी, निर्गुण आदि की प्रस्तुति सत्येंद्र कुमार सिंह, पल्लवी राज, सुरभी कुमारी, सपना कुमारी, आशीष कुमार आदि कलाकारों ने की. स्क्रीनिंग टेस्ट के मौके पर वरीय उपसमाहर्ता शंकर शरण, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार, मनोज कुमार, राकेश कुमार विमलेश, पूर्व बीडीओ बैकुंठपुर तप्ति वर्मा, सुनील दुबे, पत्रकार महर्षि अनिल शास्त्री, सुनील कुमार तिवारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें