विभाग का मिलरों पर अंकुश नहीं, पैक्स को हो रही हानिसंवाददाताकटेयाकटेया प्रखंड में धान क्रय केंद्र के गोदाम से धान नहीं उठाने के कारण किसानों एवं पैक्स को काफी परेशानी हो रही है. एक ओर जहां किसान अपने धान बाजार में औने पौने दाम पर बेच रहे हैं. वहीं पैक्स को भी भारी हानि उठानी पड़ रही है. विभाग मीलरों के सामने बौना बना हुआ है. मिलरों की मनमानी तथा विभाग की चुप्पी से परेशान पैक्स अध्यक्ष आंदोलन का मन बना चुके हैं. कटेया नगर स्थित एसएफसी के गोदाम एवं प्रखंड के 12 पैक्सों के गोदामों में धान भरे पड़े है. जिसके कारण पैक्स किसानों का धान नहीं ले रहा. ऐसी स्थिति में परेशान किसान बाजार में अपना धान बेचने को मजबूर हो रहे है. केवल एसएफसी गोदाम में 5 हजार क्िंवटल धान महीनों से पड़ा है. मिलरों को एसआइओ भी मिल चुका है, पर वे धान का उठाव नहीं कर रहे है. एसआइओ मिलने के तीन दिनों के अंदर धान का उठाव मिलरों कर लेना है. लेकिन मिलरों की मनमानी और विभाग की चुप्पी से धान गोदामों मे सड़ रहे हैं. प्रखंड के 12 पैक्सों सहित एसएफसी गोदाम में लगभग 17 हजार क्िंवटल धान फंसे हुए है. धान का उठाव न होने से पैक्सों को भी भारी हानि हो रही है. बैरिया पैक्स अध्यक्ष केके मिश्र ने बताया कि धान उठाव नहीं होने के कारण उन्हें 11 हजार रूपए बैंक को ब्याज देना पड़ा है. यह पैक्स की हानि है. आलोक तिवारी, चंदन मिश्र, विकास तिवारी सहित कई अध्यक्षों ने मिलरों की मनमानी के लिए विभाग को दोषी ठहराया है. इस संबंध में एसएफसी के प्रबंधक आरके श्रीवास्तव ने बताया कि एसएफसी के जिला गोदाम में जगह नहीं होने के कारण यह परेशानी है. जिसे शीघ्र ठीक कर लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
मिलरों की मनमानी, बनी किसानों की परेशानी
विभाग का मिलरों पर अंकुश नहीं, पैक्स को हो रही हानिसंवाददाताकटेयाकटेया प्रखंड में धान क्रय केंद्र के गोदाम से धान नहीं उठाने के कारण किसानों एवं पैक्स को काफी परेशानी हो रही है. एक ओर जहां किसान अपने धान बाजार में औने पौने दाम पर बेच रहे हैं. वहीं पैक्स को भी भारी हानि उठानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement