आधार की गड़बड़ी हो सुधारने का मौकाएसएम से भी की जा सकती है शिकायतसंवाददाता. गोपालगंज अगर आपका आधार कार्ड खो गया है. आधारकार्ड बनाने के लिए कराये गये पंजीकरण की रसीद खो गयी है, तो चिंता न करें. यूडीआइ के टोल फ्री नंबर और वेबसाइट पर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. अगर आधारकार्ड बन गया है और मिला नहीं है, तो इ-आधार डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है. भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण ने वेबसाइट पर लोगों को सुविधा उपलब्ध करा दी है. इतना ही नहीं अगर वेबसाइट नहीं खुल रही है, तो स्थानीय पंजीकरण केंद्र पर भी शिकायत दर्ज करायी सकते हैं.इंटरनेट का प्रयोग करेंकार्ड खो गया है, ई- आधार लोड करना है या फिर पंजीकरण रसीद गायब हो गयी है, तो फिर वेबसाइट पर क्लिक करें. स्क्रीन पर जो भी जानकारी मांगी गयी है उसे भर दें और अपना वहीं इमेल आइडी या मोबाइल नंबर दें, जो पंजीकरण के समय दिया था. जब सिक्योरिटी कोड को भर देंगे, तो फिर वन टाइम पिन पाने के लिए गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एसएमएस या इमेल के माध्यम से ओटीपी मिल जायेगा. जब ओटीपी को स्क्रीन पर दिये गये बॉक्स में भरेंगे और वेरीफाइ ओटीपी पर क्लिक करेंगे, तो आपको आधार नंबर आपको मिल जायेगा. इसके बाद तो इ-आधार डाउनलोड कर सकेंगे.इस पर करें शिकायतटोल फ्री नंबर: 18003001947ऑनलाइन प्रक्रिया में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. जो ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं अपना सकते वे केंद्र पर भी समस्या समाधान करा सकते हैं.सुनील कुमार, डीडीसी गोपालगंज
ऑनलाइन दूर करें आधार से जुड़ी समस्या
आधार की गड़बड़ी हो सुधारने का मौकाएसएम से भी की जा सकती है शिकायतसंवाददाता. गोपालगंज अगर आपका आधार कार्ड खो गया है. आधारकार्ड बनाने के लिए कराये गये पंजीकरण की रसीद खो गयी है, तो चिंता न करें. यूडीआइ के टोल फ्री नंबर और वेबसाइट पर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. अगर आधारकार्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement