Advertisement
छह हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
गोपालगंज : रविवार को जिले में होनेवाली बीपीएससी की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर डीएम ने अधिकारियों कई निर्देश दिये हैं. 15 मार्च को जिले में आठ केंद्रों पर साढ़े छह हजार परीक्षार्थी बीपीएससी की पीटी परीक्षा देंगे. कदाचार रोकने के लिए जिला प्रशासन ठोस रणनीति बनायी है. परीक्षा केंद्रों के पांच सौ मीटर की […]
गोपालगंज : रविवार को जिले में होनेवाली बीपीएससी की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर डीएम ने अधिकारियों कई निर्देश दिये हैं. 15 मार्च को जिले में आठ केंद्रों पर साढ़े छह हजार परीक्षार्थी बीपीएससी की पीटी परीक्षा देंगे. कदाचार रोकने के लिए जिला प्रशासन ठोस रणनीति बनायी है.
परीक्षा केंद्रों के पांच सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. मोबाइल, पेजर सहित किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान को ले जाने पर रोक रहेगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए चार जोनल मजिस्ट्रेट, 24 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 12 पुलिस अधिकारी तथा सुरक्षा व्यवस्था में बीएमपी एवं डीएपी के जवान तैनात रहेंगे. बैठक में डीएम कृष्ण कुमार, एसपी अनिल कुमार सिंह, एसडीओ रेयाज अहमद खां, अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव, उपसमाहर्ता शाहजहां, राधाकांत, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर झा आदि मौजूद थे.
दृष्टिहीन के लिए विशेष व्यवस्था
बीपीएससी की पीटी परीक्षा में 15 दृष्टिहीन परीक्षार्थी भी शामिल होंगे. इन परीक्षार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था होगी. ये परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर एक दिन पहले सूचित करेंगे. केंद्राधीक्षक इनके लिए श्रुति लेखक की व्यवस्था करेंगे. इन्हें अतिरिक्त समय भी उपलब्ध कराया जायेगा, तो प्रति घंटा 15 मिनट होगा. श्रुति लेखक को सौ रुपये भत्ता केंद्राधीक्षक उपलब्ध करायेंगे.
केंद्रों पर होगी सफाई व जेनेरेटर की व्यवस्था
परीक्षा केंद्रों पर सफाई एवं बिजली की व्यवस्था के लिए आयोग ने केंद्राधीक्षकों को विशेष निर्देश दिया है. केंद्रों पर जेनेरेटर की व्यवस्था होगी. साथ ही कोषागार से लेकर सीट प्लान तथा परीक्षा की कॉपी भेजने तक कड़ी निगरानी और कैमरे की नजर होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement