11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 दिन बाद काम पर लौटे डॉक्टर

हड़ताल समाप्त : प्रधान सचिव के आश्वासन पर मान गये कॉन्ट्रैक्ट चिकित्सक स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के आश्वासन के बाद संविदा पर बहाल चिकित्सकों ने 17 दिनों के बाद हड़ताल खत्म कर दी. बुधवार को चिकित्सकों के काम पर लौट आने से मरीजों ने राहत की सांस ली. हड़ताल की वजह से अस्पतालों में […]

हड़ताल समाप्त : प्रधान सचिव के आश्वासन पर मान गये कॉन्ट्रैक्ट चिकित्सक
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के आश्वासन के बाद संविदा पर बहाल चिकित्सकों ने 17 दिनों के बाद हड़ताल खत्म कर दी. बुधवार को चिकित्सकों के काम पर लौट आने से मरीजों ने राहत की सांस ली. हड़ताल की वजह से अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गयी थीं.
संविदा पर बहाल चिकित्सक 23 फरवरी से ही मांगों को लेकर हड़ताल पर थे. बाद में उनके समर्थन में 11 दंत चिकित्सक भी हड़ताल पर चले गये थे. अब चिकित्सकों के काम पर लौट आने से उम्मीद है कि अस्पतालों में नियमित रूप से मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाएं बहाल हो जायेंगी.
गोपालगंज : संविदा पर कार्यरत डॉक्टरों की हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गयी. 17 दिनों बाद डॉक्टर काम पर लौट आये. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के आश्वासन के बाद चिकित्सक काम पर लौटे. हड़ताल समाप्त होने के बाद सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने बैठक कर विचार-विमर्श किया. चिकित्सकों ने कहा कि तीन माह का समय सरकार ने मांगा है. तय समय पर मांग पूरी नहीं की गयी, तो आगे की रणनीति तय की जायेगी. दंत चिकित्सक भी काम पर लौट आये हैं. बिहार संविदा दंत चिकित्सा संघ के जिलाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर मिश्र ने बताया कि जिले में 11 चिकित्सक हड़ताल पर थे. सरकार से आश्वासन मिलने के बाद बुधवार से हड़ताल समाप्त कर चिकित्सक काम पर लौट आये हैं.
बता दें कि 32 एमबीबीएस व विशेषज्ञ चिकित्सक पिछले 23 फरवरी से विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर थे. इनके समर्थन में 11 दंत चिकित्सक भी बाद में हड़ताल पर चले गये थे. इसके कारण सरकारी अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी थी. काम पर लौटे चिकित्सकों में डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ कैशर जावेद, डॉ सारिका गुप्ता, डॉ विकास कुमार गुप्ता, डॉ इम्तेयाज, डॉ राकेश सिंह, डॉ रमेश, डॉ जेड अहमद आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें