-पंचायतवार रोस्टर बनाने में जुटा प्रशासन-अनुमंडल स्तर पर बनेंगे आरक्षण रोस्टर -लगभग दो सौ दुकानें हैं रिक्त संवाददाता, गोपालगंजअब पीडीएस की रिक्त दुकानों के लिए लाइसेंस दिया जायेगा. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव हुकुम सिंह मीना के निर्देश पर रिक्त पीडीएस दुकानों को लाइसेंस दिये जाने की कार्रवाई जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद ने बताया कि जिले में लगभग दो सौ पीडीएस दुकान रिक्त हैं, जिसके लिए लाइसेंस दिया जाना है, ताकि लोगों को आसानी से सस्ती दर की अनाज मिल सके. उन्होंने बताया की पीडीएस दुकान के लिए वर्ष 2001 में लागू किये गये आरक्षण रोस्टर एवं संशोधित रोस्टर 2014 के प्रावधानों के अनुसार आरक्षण रोस्टर तैयार किया जायेगा. आरक्षण रोस्टर अनुमंडल स्तर पर पंचायतवार तैयार किया जायेगा. पीडीएस दुकानों के लाइसेंस में आरक्षण रोस्टर का शत-प्रतिशत पालन किया जायेगा. क्या होगी लाइसेंस की शर्तउच्च योग्यता एवं उच्च प्राप्तांक के आधार पर पीडीएस दुकानों को लाइसेंस दिये जायेंगे. इतना हीं नहीं, योग्यता एवं प्राप्तांक बराबर होने पर उम्र की गणना कर लाइसेंस दिया जायेगा, जबकि आरक्षण रोस्टर के निर्धारण में पंचायत में मुखिया के लिए बनाये गये रोस्टर के आधार पर किया जायेगा. वहीं, विकलांगों के लिए नियुक्ति में मान्य होनेवाले आरक्षण लागू होगा. जिला प्रशासन रिक्त पीडीएस दुकानों को लाइसेंस देने की कार्रवाई में जुट गया है.
पीडीएस की रिक्त दुकानों को मिलेंगे लाइसेंस
-पंचायतवार रोस्टर बनाने में जुटा प्रशासन-अनुमंडल स्तर पर बनेंगे आरक्षण रोस्टर -लगभग दो सौ दुकानें हैं रिक्त संवाददाता, गोपालगंजअब पीडीएस की रिक्त दुकानों के लिए लाइसेंस दिया जायेगा. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव हुकुम सिंह मीना के निर्देश पर रिक्त पीडीएस दुकानों को लाइसेंस दिये जाने की कार्रवाई जिला प्रशासन ने शुरू कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement