21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने भेजी रिपोर्ट

गोपालगंज : गंडक नदी पर गोपालगंज को बेतिया से जोड़नेवाले निर्माणाधीन महासेतु का स्लैब ध्वस्त होने के मामले में डीएम कृष्ण मोहन ने रविवार को मुख्य सचिव व पुल निगम को रिपोर्ट भेज दी है. पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष को भी जांच रिपोर्ट भेजी गयी है, जिसमें तकनीकी रूप से उच्चस्तरीय जांच कराने की […]

गोपालगंज : गंडक नदी पर गोपालगंज को बेतिया से जोड़नेवाले निर्माणाधीन महासेतु का स्लैब ध्वस्त होने के मामले में डीएम कृष्ण मोहन ने रविवार को मुख्य सचिव व पुल निगम को रिपोर्ट भेज दी है. पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष को भी जांच रिपोर्ट भेजी गयी है, जिसमें तकनीकी रूप से उच्चस्तरीय जांच कराने की अनुशंसा भी की गयी है.
डीएम कृष्ण मोहन, अपर समाहर्ता जांच हेमंत नाथ देव, ग्रामीण कार्य प्रमंडल टू के कार्यपालक अभियंता ने स्लैब ध्वस्त होने के कारणों की जानकारी ली. जांच के दौरान पाया गया कि सेंट्रिंग में लापरवाही बरतने के कारण स्लैब ध्वस्त हुआ है. इसमें हैदराबाद की बशिष्ठा कंपनी को लगभग चार करोड़ की क्षति होने की आशंका जतायी गयी है.
घायल सभी मजदूर पश्चिम चंपारण के
गुरुवार की सुबह 7.30 बजे हर दिन की तरह निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने काम शुरू किया था कि पुल का ढाला हुआ स्लैब गिर गया. इस हादसे में पश्चिम चंपारण के नौतन थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के मजदूर भागवत मुखिया, राजेश चौधरी, ज्योतिष कुमार तथा बब्लू कुमार घायल हो गये. सूचना मिलते ही जादोपुर के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
पुल निर्माण निगम ने गठित की जांच टीम
गंडक नदी पर निर्माणाधीन महासेतु का स्लैब ध्वस्त होने के मामले में पुल निर्माण निगम ने जांच टीम गठित कर दी है. जांच टीम इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट सौंपेगी. पुल निर्माण निगम की जांच रिपोर्ट के बाद ही बशिष्ठा कंपनी को इस पुल निर्माण कार्य को पूरा करने की अनुमति मिलेगी. हालांकि जिला प्रशासन की रिपोर्ट के बाद ही विभाग ने उच्च स्तरीय जांच टीम गठित की है. इसकी पुष्टि डीएम कृष्ण मोहन ने की है.
महासेतु का निर्माण कार्य फिर ठप
होली के एक दिन पूर्व महासेतु की स्लैब ध्वस्त होने के बाद निर्माण कार्य एक बार फिर ठप हो गया है. कंपनी स्तर से भी इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. कंपनी के अभियंताओं के कारण कंपनी को चार करोड़ की क्षति हुई है. इसके अलावा उसे अब जांच एजेंसियों का सामना भी करना पड़ेगा. इसको लेकर कंपनी के हाइ लेवल पर मंथन चल रहा है. सूत्रों ने बताया कि पुल निर्माण निगम की जांच रिपोर्ट पर अगला भविष्य टिका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें