डॉक्टरों की हड़ताल से गयी घायल युवक की जान इमरजेंसी कक्ष में परिजनों ने किया जम कर हंगामा मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस से नोक-झोंक इलाज में लापरवाही से मौत का लगाया आरोप संवाददाता, गोपालगंज होली त्योहार के दिन सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. मौत से गुस्साये लोग इलाज में लापरवाही का आरोप लगा हंगामा करने लगे. हंगामे से अस्पताल परिसर में अफरातफरी की स्थिति बन गयी. मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस से परिजनों की नोक-झोंक हो गयी. वरीय पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ. होली के दिन सदर अस्पताल में चिकित्सक काफी कम थे. संविदा पर कार्यरत डॉक्टर 12 दिनों से हड़ताल पर हैं. हुआ यूं कि नगर थाने के हजियापुर में एनएच 28 पर युवकों से भरी कार पलट गयी. इस हादसे में शहर के चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने इलाज के लिए घायलों को सदर अस्पताल में पहुंचाया. अस्पताल आते ही बड़ी बाजार के निवासी व्यवसायी प्रेम कुमार के पुत्र सिंपू की मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन अन्य युवकों की हालत गंभीर थी, जिनका इलाज नहीं होते देख परिजन हंगामा करने लगे. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हंगामे के कारण अफरातफरी मच गयी. सूचना पाकर सिविल सर्जन डॉ विभेष प्रसाद सिंह, नगर थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह समेत काफी संख्या में पुलिस बल पहुंचे. सीएस ने घायल युवकों का इलाज किया. इसके बाद उग्र लोग शांत हो गये.
सदर अस्पताल में युवक की मौत पर हंगामा
डॉक्टरों की हड़ताल से गयी घायल युवक की जान इमरजेंसी कक्ष में परिजनों ने किया जम कर हंगामा मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस से नोक-झोंक इलाज में लापरवाही से मौत का लगाया आरोप संवाददाता, गोपालगंज होली त्योहार के दिन सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. मौत से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement