Advertisement
नाइट ड्यूटी करने से डॉक्टरों का इनकार
गोपालगंज : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में होली के दिन नाइट ड्यूटी करने से डॉक्टरों ने इनकार कर दिया है. सिविल सजर्न कार्यालय में बुलायी गयी बैठक में डॉक्टरों ने सीएस को खरा-खरा जवाब दे दिया. डॉक्टरों ने एक-दूसरे को ड्यूटी देने की बात कह पल्ला झाड़ दिये. डॉक्टरों ने बैठक के दौरान कहा […]
गोपालगंज : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में होली के दिन नाइट ड्यूटी करने से डॉक्टरों ने इनकार कर दिया है. सिविल सजर्न कार्यालय में बुलायी गयी बैठक में डॉक्टरों ने सीएस को खरा-खरा जवाब दे दिया. डॉक्टरों ने एक-दूसरे को ड्यूटी देने की बात कह पल्ला झाड़ दिये.
डॉक्टरों ने बैठक के दौरान कहा कि होली के दिन रात में अस्पताल परिसर में किसी प्रकार की सुरक्षा -व्यवस्था नहीं की जाती है. डॉक्टरों ने कहा कि पिछले कई वर्षो से होली की रात में ड्यूटी कैप्टन एसके झा को दी जाती है.
इस बार भी उन्हें ही ड्यूटी दी जाये. इधर, डॉ कैप्टन एसके झा ने कहा कि अस्पताल उपाधीक्षक रहने के नाते चौबीस घंटे अस्पताल में ड्यूटी करता था. अगर कोई डॉक्टर नाइट ड्यूटी नहीं ले रहा है, तो ऐसे में अस्पताल उपाधीक्षक को मरीजों का इलाज करना चाहिए. डीएस ने भी इलाज करने से अपने को किनारा कर लिया. 10 मार्च तक चिकित्सकों के ड्यूटी रोस्टर तैयार है. होली के दिन रात में इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कौन करेगा, यह अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है. सिविल सजर्न डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर कोई चिकित्सक ड्यूटी नहीं करेगा, तो मैं स्वयं इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का इलाज करूंगा.
बैठक में डॉ कैप्टन एसके झा, डॉ संजय सिंह, एके चौधरी, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ पीसी प्रभात व अन्य चिकित्सक शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement