नो केन से जूझने लगीं चीनी मिलें15 दिन पहले बंद हुई सासामुसा चीनी मिलसिधवलिया चीनी मिल के नौ मार्च को बंद होने की आशंकाफोटो-3संवाददाता, गोपालगंजनो केन के संकट से जिले की चीनी मिलें जूझने लगी हैं. गन्ने के अभाव में 15 दिन पहले सासामुसा चीनी मिल बंद हो चुकी है. विष्णु शूगर मिल, गोपालगंज भी दो सप्ताह से गन्ने के संकट से जूझ रही है. गन्ने के अभाव में मंगलवार को पूरे दिन चीनी मिल को बंद करना पड़ा. चीनी मिल के महाप्रबंधक पीआरएस पाणिकर ने बताया कि दिन भर चीनी मिल बंद रही. आनेवाले गन्ने को स्टॉक कर रात में मिल चलायी जायेगी. चार मार्च को चीनी मिल बंद कर दी जायेगी, जबकि नौ मार्च को सिधवलिया चीनी मिल को भी बंद करने का निर्णय लिया गया है. जिले की तीन चीनी मिलें गंडक नदी के दियारा इलाके में होनेवाले गन्ना उत्पादन पर ही निर्भर हैं. किसानों के लिए एकमात्र नकद फसल के रूप में गन्ने का उत्पादन किसान करते थे. पिछली बार आयी गंडक नदी की बाढ़ से हो रहे कटाव के कारण दियारे के लाखों किसान गन्ने को लेकर तबाह हो चुके हैं. इसके अलावा चीनी मिलों के द्वारा समय पर भुगतान नहीं मिलने के कारण भी किसानों का मोह भंग गन्ने से होने लगा है. इसका परिणाम है कि अप्रैल तक चलनेवाली चीनी मिलें फरवरी से ही नो केन से जूझने लगी हैं.
BREAKING NEWS
आज बंद हो जायेगी विष्णु शूगर मिल
नो केन से जूझने लगीं चीनी मिलें15 दिन पहले बंद हुई सासामुसा चीनी मिलसिधवलिया चीनी मिल के नौ मार्च को बंद होने की आशंकाफोटो-3संवाददाता, गोपालगंजनो केन के संकट से जिले की चीनी मिलें जूझने लगी हैं. गन्ने के अभाव में 15 दिन पहले सासामुसा चीनी मिल बंद हो चुकी है. विष्णु शूगर मिल, गोपालगंज भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement