25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीइओ उड़ा रहीं प्रति नियोजन नियम की धज्जियां

-डीपीओ की जांच में खुला धांधली का राज-कहीं शिक्षक गायब, कहीं प्रतिनियोजन का खेल-आधा दर्जन से अधिक स्कूलों की हुई जांचसंवाददाता, गोपालगंजशिक्षक ही नहीं बीइओ भी शिक्षा विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाने मेंे पीछे नहीं हैं. भले ही सरकार और विभाग शिक्षकों के प्रतिनियोजन पर रोक लगा दी गयी है, लेकिन बीइओ सरेआम न […]

-डीपीओ की जांच में खुला धांधली का राज-कहीं शिक्षक गायब, कहीं प्रतिनियोजन का खेल-आधा दर्जन से अधिक स्कूलों की हुई जांचसंवाददाता, गोपालगंजशिक्षक ही नहीं बीइओ भी शिक्षा विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाने मेंे पीछे नहीं हैं. भले ही सरकार और विभाग शिक्षकों के प्रतिनियोजन पर रोक लगा दी गयी है, लेकिन बीइओ सरेआम न सिर्फ आदेश को ठेगा दिखा रही हैं. इसका खुलासा हुआ है डीपीओ की जांच में. मांझा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कोइनी उर्दू में सहायक शिक्षक 21 जनवरी से 9 फरवरी तक छूटी में थी फिर 11 फरवरी से लगाया. 17 फरवरी तक छूटी मे रहने के बाद प्रति नियोजन पर हैं. वहीं, प्राथमिक मध्य विद्यालय दानापुर उर्दू में सहायक शिक्षक सहायक शिक्षक शाह आलम और शिक्षिका सुनीता कुमारी गायब थी ये प्रति नियोजन पर हैं. यहां पोशाक एवं छात्रवृत्ति पंजी हेडमास्टर के घर था. इस प्रखंड में तीनों शिक्षकों का प्रति नियोजन बीइओ तारा द्वारा किया गया है.प्रति नियोजन किसी परिस्थिति में बिना वरीय अधिकारी के आदेश के किया गया.यह एक बड़ा सवाल है. इस संबंध में बीइओ तारा ने कहा कि प्रति नियोजन शिक्षक नियोजन कार्य के लिए किया गया है. वहीं बरौली के संदली परसा में तीन शिक्षक छूटी में पाये गये जबकि एक शिक्षक इशहारूल अंसारी प्रति नियोजन में था. इसके प्रति नियोजन के बारे मे बीडीओ कुमार प्रशांत ने बताया की इस शिक्षक को दो दो दिन पूर्व विरमित कर दिया गया है.डीपीओ सूर्य नारायण ने कहा है कि अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें