बारिश के साथ चली तेज हवा से जमीन पर बिछी फसल फोटो न. 3संवाददाता, बरौली सोमवार को तेज हवा के साथ दिन भर हुई रिमझिम बारिश से रबी फसल को भारी नुकसान पहंुचा है. बारिश से जहां गेहूं की फसल को फायदा कम हुआ, वहीं तेज हवा से फसल जमीन पर बिछ गयी है. रविवार की शाम को जब बारिश शुरू हुई, तो किसानों के चेहरे खिले हुए थे. अधिकतर फसल में सिंचाई के एक पानी की गुंजाइश थी. सोमवार को जब बारिश के साथ तेज हवा शुरू हुई, तो किसानों को चिंता सताने लगी. हवा की वजह से गेहूं की फसल जमीन पर गिर गयी है. नवादा, माधोपुर, सिसई, बखरौर में गेहूं की फसल को ज्यादा नुकसान ज्यादा हुआ है. किसान रवि, अशोक, भरत प्रसाद ने कहा है कि फसल को फायदा कम नुकसान ज्यादा हुआ है. बूंदा-बांदी से कहीं खुशी-कहीं गम सासामुसा. सोमवार की सुबह से हो रही बूंदा-बांदी से जहां मौसम में ठंडक बढ़ गयी है, वहीं गेहूं उत्पादक किसानों में कहीं खुशी तो कहीं गम है. किसान गेहूं की सिंचाई करने में जुटे थे. किसानों के मुताबिक, यह बूंदा-बांदी गेहूं के खेतों में खाद का काम करती है. इससे फसल की पैदावार बढ़ती है. शाम में किसान अपने खेतों की तरफ गये, तो कहीं पौधे गिरे थे, तो कहीं लहलहा रहे थे. फिर भी किसानों ने फसलों की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद जतायी है. महंगी हो सकती हैं सब्जियां इधर, बारिश ने सब्जी उत्पादक किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. बारिश से सब्जियां खराब होने का भय बना रहता है. सब्जी के पौधों में लगे फूल झड़ सकते हैं. बारिश होने से टमाटर खराब होने लगता है. इस कारण सब्जियों का उत्पादन कम हो जाता है और सब्जियां महंगी होने की आशंका रहती है.
BREAKING NEWS
किसानों को बारिश से कम फायदा, ज्यादा हो सकता है नुकसान
बारिश के साथ चली तेज हवा से जमीन पर बिछी फसल फोटो न. 3संवाददाता, बरौली सोमवार को तेज हवा के साथ दिन भर हुई रिमझिम बारिश से रबी फसल को भारी नुकसान पहंुचा है. बारिश से जहां गेहूं की फसल को फायदा कम हुआ, वहीं तेज हवा से फसल जमीन पर बिछ गयी है. रविवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement