बीमारियों से बचाव को शुरू की गांव की सफाईफोटो न. 23संवाददाता. सासामुसा बढ़ते बीमारियों के प्रकोप से सहमे ग्रामीणों ने अपने गांव को स्वच्छ बनाने की मुहिम शुरू की है. स्वच्छता की मुहिम गांव की महिलाओं ने शुरुआत की है. महिलाओं के इस अभियान में पुरुष भी बखूबी तौर पर साथ निभा रहे हैं. कुचायकोट प्रखंड की दुर्ग मटिहनिया पंचायत एकता की मिसाल बनी है. मंगलवार की सुबह पंचायत की सुगीया देवी, उमा देवी, फुलमति देवी, सितारा देवी, ज्ञांति देवी आदि महिलाएं घर का कामकाज कर सड़कों पर उतर आयी. हाथों में झाड़ू लिये गांव की सड़कों की सफाई करने में जुट गयी. महिलाओं को सड़कों पर सफाई करते देख पुरुषों से रहा नहीं गया. पुरुष भी हाथों में कुदाल, खुरपी, हसुआ लेकर गांव की सफाई में जुट गये. सड़क किनारे फैले गंदगी की सफाई करने लगे. करीब छह किमी सड़क की ग्रामीणों ने सफाई की. गांव की गली, सड़क पर जमे गोबर, पुआल, खर पतवार आदि की साफ-सफाई की गयी. ग्रामीणों का कहना था कि गांव अगर स्वच्छ रहा, तो बीमारी फैलने की आशंका कम ही रहेगी. गांव की सफाई में जुटे ग्रामीणों में सचिन सनेही, चिंटू कुमार, ऋषि कपूर, अर्जुन कुमार, प्रमोद, विशाल, शत्रुघ्न कुमार समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे. गंदगी नहीं फैलाने की अपील ग्रामीणों ने सफाई अभियान के साथ -साथ लोगों से गांव में गंदगी नहीं फैलाने की अपील की. महिलाओं ने घरों में शौचालय बनाने की अपील पुरुषों से की. वहीं, पुरुषों ने बच्चों के रहने वाले स्थान को हमेशा साफ रखने की अपील घर – घर पहुंच कर ग्रामीणों से की.
गांव को स्वच्छ बनाने में जुटी महिलाएं
बीमारियों से बचाव को शुरू की गांव की सफाईफोटो न. 23संवाददाता. सासामुसा बढ़ते बीमारियों के प्रकोप से सहमे ग्रामीणों ने अपने गांव को स्वच्छ बनाने की मुहिम शुरू की है. स्वच्छता की मुहिम गांव की महिलाओं ने शुरुआत की है. महिलाओं के इस अभियान में पुरुष भी बखूबी तौर पर साथ निभा रहे हैं. कुचायकोट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement