मांझा. प्रखंड की सिपााह खास पंचायत के बैकुंठपुर गांव में बेहद घटिया ईंट का प्रयोग कर सड़क निर्माण किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया के द्वारा उक्त सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसमें भारी पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है. ईंट लगाने से पहले ही टूट जा रही है. ग्रामीण महिलाओं का कहना था कि मुखिया समर्थकों की दबंगई के चलते लोग विरोध नहीं कर पाते हैं. वहीं सड़क निर्माण में इंजीनियर की भूमिका भी संदेह के घेरे में हैं. हालांकि लोगों व पत्रकारों ने सड़क निर्माण में धांधली की सूचना बीडीओ विनोद कुमार को दिया, तो उन्होंने सड़क निर्माण में घटिया ईंट लगाने की सूचना मिली है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
घटिया निर्माण सामग्री से बनायी जा रही सड़क
मांझा. प्रखंड की सिपााह खास पंचायत के बैकुंठपुर गांव में बेहद घटिया ईंट का प्रयोग कर सड़क निर्माण किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया के द्वारा उक्त सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसमें भारी पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है. ईंट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement