गोपालगंज : पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान- कप्तानगंज रेलखंड के तमकुही रोड रेलवे स्टेशन परिसर में चल रहा धरना समाप्त हो गया. यह कार्यक्रम तीन दिनों से चल रहा था. व्यापार मंडल सेवरही धामबाबू वर्मा के नेतृत्व में कई एक्सप्रेस ट्रेनों व अन्य ट्रेनों के तहत परिचालन संबंधित मांगों को लेकर चल रहे धरना समाप्त कराने के लिए पदाधिकारियों ने पहल की.
धरना पर बैठे लोगों को रेलवे द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को दिया गया. मिले आश्वासन के तहत धरना समाप्ति की घोषणा की गयी. मौके पर एसडीएम तमकुही राज चंद्र प्रकाश शुक्ल, क्षेत्रीय प्रबंधक रेलवे छपरा अनुज प्रताप सिंह व इंस्पेक्टर आरपीएफ थावे जनार्दन शुक्ला आदि थे.