इंटर बोर्ड के उपसचिव के नेतृत्व में खंगाला गया रेकॉर्डपरीक्षा केंद्रों पर भी जाकर की गयी सघन पूछताछसाइबर थाना पटना में प्राथमिकी दर्ज करायेगी कमेटीदेर शाम रात तक प्रश्न पत्र लीक मामले का खोजा गया तार फोटो-9संवाददाता. गोपालगंजव्हाट्स एप पर जीव विज्ञान का प्रश्न और उसके उत्तर वायरल होने की जांच इंटर मीडिएट बोर्ड की तरफ से गठित कमेटी ने शुक्रवार को शुरू कर दिया. परीक्षा केंद्रों पर जाकर कमेटी ने कई केंद्राधीक्षकों से पूछताछ भी किया. प्रश्न पत्र आखिर कहां से लीक हुआ. इसकी तार देर रात तक खोजा गया. परीक्षा केंद्रों पर शिक्षा माफियाओं के सक्रिय होने के साक्ष्यों को भी खंगाला गया. बता दें कि शुक्रवार की दोपहर इंटर बोर्ड के उपसचिव सचिंद्र कुमार पहुंचे. डीइओ अशोक कुमार,वरीय उप समाहर्ता वसीम अहमद, पीओ मनोज कुमार व हथुआ एसडीओ कृष्ण मोहन प्रसाद ने एक साथ मिल कर पूरे मामले की जांच शुरू की है. जांच के दौरान पाया गया है कि खुद डीएम कृष्ण मोहन के सेलफोन के व्हाट्स एप पर 9.57 बजे उत्तर को भेजा गया था. डीएम ने बताया कि कमेटी जांच कर रही है. जांच पूरा होने के बाद इस मामले में पटना के साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. जांच समाचार लिखे जाने तक जारी था.
व्हाट्स एप पर प्रश्न पत्र लीक मामले की कमेटी ने शुरू की जांच
इंटर बोर्ड के उपसचिव के नेतृत्व में खंगाला गया रेकॉर्डपरीक्षा केंद्रों पर भी जाकर की गयी सघन पूछताछसाइबर थाना पटना में प्राथमिकी दर्ज करायेगी कमेटीदेर शाम रात तक प्रश्न पत्र लीक मामले का खोजा गया तार फोटो-9संवाददाता. गोपालगंजव्हाट्स एप पर जीव विज्ञान का प्रश्न और उसके उत्तर वायरल होने की जांच इंटर मीडिएट बोर्ड की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement