अग्नि की सात फेरा लेनेवाली पत्नी ने पति को मारी ठोकरससुराल जाने से किया इनकार,पति ने की हेल्प लाइन में अपीलआठ माह तक ससुराल में रहने के बाद आयी मायकेसंवाददाता. गोपालगंज…और ससुराल में महज मोबाइल नहीं मिलने पर एक कलियुगी पत्नी ने पति का साथ छोड़ कर मायके चली आयी. मोबाइल के लिए पति के साथ सात जन्म तक साथ निभाने की अग्नि का सात फेरा लेनेवाली पत्नी ने सभी रिश्तों को तोड़ दिया. पति-पत्नी के लिए कई बार पंचायती भी करायी. बात नहीं बनी, तो महिला हेल्प लाइन कोषांग में अपील की गयी. हेल्प लाइन कोषांग के परियोजना प्रबंधक नाजिया मुमताज ने दोनों पक्षों को नोटिस किया. दोनों पक्षों की बात सुनी. पत्नी ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया. बता दें कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के सवनही पटी गांव के मनोज भगत की शादी वर्ष 2013 में नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुुंड गांव की पूजा कुमारी के साथ हुई थी. शादी के बाद पूजा ससुराल पहुंची. पांच-छह माह तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. पत्नी अपने लिए अलग से मोबाइल की मांग करने लगी. प्राइवेट कोचिंग करानेवाले पति मनोज भगत ने मोबाइल देने से इनकार कर दिया. मोबाइल के लिए नाराज पत्नी ने 7 मार्च, 2014 को सारे रिश्तों को तोड़ते हुए ससुराल छोड़ दिया. महीनों मनोज भगत अपने सगे संबंधियों को लेकर पत्नी को घर बुला कर ले जाने के लिए प्रयास करता रहा. जब मामला नहीं बना, तो 11 फरवरी को महिला हेल्प लाइन कोषांग में अपील कर पत्नी को साथ ले जाने के लिए गुहार लगायी. शुक्रवार को दोनों पक्षों को बुला कर समझौता का प्रयास किया गया लेकिन विफल हो गया.
BREAKING NEWS
…और मोबाइल के लिए छोड़ दिया पति का साथ
अग्नि की सात फेरा लेनेवाली पत्नी ने पति को मारी ठोकरससुराल जाने से किया इनकार,पति ने की हेल्प लाइन में अपीलआठ माह तक ससुराल में रहने के बाद आयी मायकेसंवाददाता. गोपालगंज…और ससुराल में महज मोबाइल नहीं मिलने पर एक कलियुगी पत्नी ने पति का साथ छोड़ कर मायके चली आयी. मोबाइल के लिए पति के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement