22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजयीपुर में शराब की अवैध फैक्टरी का खुलासा

विजयीपुर : विजयीपुर थाने के सरूपायी गांव में पुलिस ने महीनों से चल रही शराब की अवैध फैक्टरी का खुलासा किया है. वहां से छह हजार लीटर अवैध स्पिरिट व पांच बोरा पाउच बरामद किये गये. हथुआ के एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर यह सफलता पायी. पुलिस की टीम […]

विजयीपुर : विजयीपुर थाने के सरूपायी गांव में पुलिस ने महीनों से चल रही शराब की अवैध फैक्टरी का खुलासा किया है. वहां से छह हजार लीटर अवैध स्पिरिट व पांच बोरा पाउच बरामद किये गये. हथुआ के एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर यह सफलता पायी.
पुलिस की टीम ने मौके से शराब पैकिंग की अत्याधुनिक मशीन जब्त की है. इस दौरान धंधेबाज उग्रसेन सिंह फरार हो गया. बरामद शराब की कीमत बाजार में करीब छह लाख बतायी गयी है. पुलिस ने बताया कि सरूपायी गांव में अवैध तरीके से शराब का कारोबार चल रहा था. हथुआ के एसडीपीओ को इसकी सूचना मिली. एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की, जिसमें 28 ड्रम स्पिरिट, पांच बोरा निर्मित शराब पाउच, शराब पैकिंग की मशीन सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया.
छापेमारी में कटेया के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार व भोरे के थानाध्यक्ष गौतम कुमार समेत कई पुलिस अफसर शामिल थे. होली को लेकर बड़े पैमाने पर शराब को स्टोर किया जा रहा था. यूपी के सीमावर्ती इलाके में शराब का कारोबार अवैध रूप से किया जाता है. होली के मौके पर इसकी डिमांड बढ़ जाती है. खुलेआम अधिकतर जगहों पर शराब अवैध तरीके से बेची जा रही है.
उनकेठिकानों पर पुलिस छापेमारी करने की जहमत उठा नहीं पाती. स्थानीय पुलिस की सुस्ती के कारण हथुआ के एसडीपीओ को कार्रवाई के लिए कदम उठाना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें