Advertisement
सदर अस्पातल में दवा नहीं, कैसे होगा इलाज
गोपालगंज : बदलते मौसम में बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है. सदर अस्पताल में हर रोज मरीज बढ़ रहे हैं. मरीजों को देने के लिए अस्पताल में दवा नहीं है. दवा के बिना मरीजों का इलाज संभव नहीं हो रहा है. सदर अस्पताल में कफ सीरप तक नहीं है. मरीजों को बाहर से दवा खरीदनी […]
गोपालगंज : बदलते मौसम में बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है. सदर अस्पताल में हर रोज मरीज बढ़ रहे हैं. मरीजों को देने के लिए अस्पताल में दवा नहीं है. दवा के बिना मरीजों का इलाज संभव नहीं हो रहा है. सदर अस्पताल में कफ सीरप तक नहीं है. मरीजों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है.
गुरुवार को अस्पताल के ओपीडी में काफी संख्या में मरीज पहुंचे थे. ओपीडी में एकमात्र चिकित्सक डॉ विकास कुमार गुप्ता मौजूद थे. अन्य चिकित्सक गायब थे. ओपीडी में इलाज कराने आये मरीजों का कहना था कि चिकित्सक द्वारा लिखी गयी दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ी हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दवा आने के बाद मुहैया कराने की बात बता रहे हैं.
मांगी गयी है दवा : सीएस
सदर अस्पताल में जो दवा नहीं है, उसके लिए विभाग को लिखा गया है. दवा उपलब्ध होते ही सभी अस्पतालों को मुहैया करा दी जायेगी.
डॉ विभेष प्रसाद सिंह, सीएस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement