Advertisement
इंटर जीव विज्ञान की रद्द हो सकती है परीक्षा
गोपालगंज: इंटर परीक्षा के पहले दिन जीव विज्ञान के प्रश्नपत्र के व्हाट्स एप पर वॉयरल होने के मामले में बिहार इंटर काउंसिल ने जांच कमेटी का गठन किया है. व्हाट्स एप पर वॉयरल हुए प्रश्न के उत्तर मामले में परीक्षा के रद्द होने की संभावना है. बोर्ड की कमेटी में इंटर काउंसिल के उपसचिव सतेंद्र, […]
गोपालगंज: इंटर परीक्षा के पहले दिन जीव विज्ञान के प्रश्नपत्र के व्हाट्स एप पर वॉयरल होने के मामले में बिहार इंटर काउंसिल ने जांच कमेटी का गठन किया है. व्हाट्स एप पर वॉयरल हुए प्रश्न के उत्तर मामले में परीक्षा के रद्द होने की संभावना है. बोर्ड की कमेटी में इंटर काउंसिल के उपसचिव सतेंद्र, अपर समाहर्ता स्तर के अधिकारी तथा डीइओ को शामिल किया गया है. कमेटी सभी परीक्षा केंद्रों पर मामले की जांच करेगी. केंद्राधीक्षकों पर बोर्ड कार्रवाई कर सकता है.
जांच कमेटी में तकनीकी अधिकारी को भी शामिल किया गया है. ध्यान रहे कि बुधवार को पहली पाली में जीव विज्ञान की परीक्षा थी. परीक्षा शुरू होने के पूर्व 9.57 बजे डीएम कृष्ण मोहन के व्हाट्स एप पर लिक किये गये प्रश्न का उत्तर वॉयरल हो गया. नकल माफियाओं ने सोशल साइट को इस बार हथियार बनाया. डीएम ने एसडीओ रेयाज अहमद खां तथा एएसपी अनिल कुमार, डीइओ अशोक कुमार को जांच कर रिपोर्ट करने का आदेश दिया. जांच के दौरान प्रश्नों के उत्तर का मिलान किया गया, जो सही पाया गया. इसे देखते हुए डीएम ने डीइओ की रिपोर्ट के आलोक में परीक्षा को रद्द करने की अनुशंसा बिहार इंटर काउंसिल से की थी.
विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी ने कहा, बिहार इंटर काउंसिल ने व्हाट्स एप पर प्रश्न पत्र लिक किये जाने के मामले में टीम गठित की गयी है. टीम की रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जायेगा. राज्य के अन्य जिलाधिकारियों से भी रिपोर्ट मांगी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement