Advertisement
दूसरे दिन भी 45 निष्कासित
इंटर परीक्षा : प्रशासन की सख्ती से नकलचियों के हौसले पस्त गोपालगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा के दूसरे दिन प्रशासन की सख्ती ने नकलचियों के हौसले पस्त कर दिये. परीक्षा के दूसरे दिन गोपालगंज के विभिन्न केंद्रों से कुल 45 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ कर निष्कासित […]
इंटर परीक्षा : प्रशासन की सख्ती से नकलचियों के हौसले पस्त
गोपालगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा के दूसरे दिन प्रशासन की सख्ती ने नकलचियों के हौसले पस्त कर दिये. परीक्षा के दूसरे दिन गोपालगंज के विभिन्न केंद्रों से कुल 45 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ कर निष्कासित किया गया.
डीएम, एसडीओ, अपर समाहर्ता, डीडीसी ने सर्वाधिक परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा. एसएस बालिका उच्च विद्यालय से नौ, हरिशंकर पब्लिक स्कूल से एक, कमला राय कॉलेज से 15, डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से तीन एसआरडी इवनिंग कॉलेज से पांच तथा वीएम से 12 परीक्षार्थियों को पकड़ा गया.
इनसे दो-दो हजार रुपये जुर्माने वसूले गये. गुरुवार को 9.45 बजे परीक्षा शुरू होते ही अधिकारियों का काफिला परीक्षा केंद्र की ओर चल पड़ा. एसएस बालिका उच्च विद्यालय में डीएम कृष्ण मोहन, एसडीओ रेयाज अहमद खां, एएसपी अनिल कुमार ने जांच के दौरान आधा दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया. इसके बाद अधिकारियों का काफिला वीएम उच्च विद्यालय, डीएवी पहुंचा. सभी केंद्रों की जांच की गयी. अधिकारियों की टीम परीक्षा केंद्रों पर लगातार जांच करती रही.
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर अधिकारी मुस्तैद दिखे.
14 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
गुरुवार को प्रथम पाली में जिले के कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर 14 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. प्रथम पाली में आर्ट (भाषा) एवं साहित्य की परीक्षा हुई. इसमें हिंदी, भोजपुरी, संस्कृत, उर्दू सहित सभी भाषाओं के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. आर्ट के सभी विषयों की परीक्षा लेने के कारण केंद्रों पर भीड़ उमड़ी रही है. दूसरी पाली में कंप्यूटर साइंस, फाउंडेशन कोर्स, वोकेशनल की परीक्षा में परीक्षार्थियों को काफी राहत रही. पहली पाली में परीक्षार्थियों में मायूसी देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement