* पीड़िता के पिता ने दर्ज कराया मामला
गोपालगंज : युवती को अगवा कर रेप करने का मामला तब सामने आया है. युवती के परिजनों ने मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी है. बताते चलें कि फुलवरिया थानी क्षेत्र में रहनेवाली एक युवती को गांव के ही ओमप्रकाश एवं दो अन्य ने जबरन अगवा कर लिया एवं तीन दिनों तक बंधक बना उसके साथ रेप किया, फिर उसे गांव में वापस लाकर बगीचे में छोड़ फरार हो गये.
इधर किसी तरह घर पहुंची युवती की हालत देख परिजनों ने पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. परिजनों ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिन्हा की अदालत मे फरियाद लगायी. पीड़ित युवती की मां चंद्रावती देवी के आवेदन पर न्यायालय ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने एवं कार्यवाही करने का आदेश दिया है.
* किशोरी से किया रेप
गोपालगंज : नित्य क्रिया के लिए खेत की तरफ गयी किशोरी को दो मनचलों ने चाकू का भय दिखा कर रेप किया. किसी तरह घर पहुंची किशोरी ने परिजनों को आपबीती बतायी, तो परिजनों ने मामला दर्ज कराते हुए न्यायालय से अपील की है.
बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक किशोरी खेतों की तरफ नित्य क्रिया करने गयी थी. उसे अकेली देख कर गांव के ही प्रमोद कुमार पटेल तथा एक अन्य ने उसे चाकू का भय दिखा कर कब्जे में ले लिया एवं दोनों रेप किया. पीड़िता के पिता ने प्रमोद पटेल सहित तीन लोगों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है.