गोपालगंज. शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों के आदेश के बावजूद जिले के कई विद्यालयों में अब भी शिक्षक प्रतिनियोजन पर हैं. रद्द करने के आदेश कई बार अधिकारियों द्वारा दिये गये, लेकिन आदेश का अक्षरश: अनुपालन अबतक नहीं पाया है. सूत्रों पर यकीन किया जाये, तो अब भी प्रतिनियोजन का काम कहीं -न- कहीं चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ कई शिक्षक आदेश के बाद भी अपने मूल विद्यालय में नहीं लौटे हैं. इस संबंध में डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह ने कहा कि जानकारी मिल रही है. कई प्रखंडों में इस आदेश का अनुपालन संबंधित बीइओ द्वारा नहीं किया गया है. इसकी जानकारी ली जा रही है. आदेश का अनुपालन हर हालत में बीइओ को करना होगा. वही, डीइओ अशोक कुमार ने कहा कि विद्यालयों में हो रहे प्रतिनियोजन की जानकारी मुझे नहीं है. इसकी जानकारी होते ही उसे रद्द कर दिया जायेगा एवं संबंधित कर्मी पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
प्रतिनियोजन रद्द करने के आदेश का नहीं हुआ पालन
गोपालगंज. शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों के आदेश के बावजूद जिले के कई विद्यालयों में अब भी शिक्षक प्रतिनियोजन पर हैं. रद्द करने के आदेश कई बार अधिकारियों द्वारा दिये गये, लेकिन आदेश का अक्षरश: अनुपालन अबतक नहीं पाया है. सूत्रों पर यकीन किया जाये, तो अब भी प्रतिनियोजन का काम कहीं -न- कहीं चल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement