वेलेंटाइन डे के मौके पर गुलाब देने पहुंचा था आशिकसरेआम युवती ने सैंडिल से कर डाली पिटाईलोगों को दौड़ कर आते देख भाग निकला कथित आशिक शहर के लखपतियां चौक पर हुआ वारदातसंवाददाता. गोपालगंजवेलेंटाइन डे पर एक युवक को आशिकी का ऐसा नशा चढ़ा कि वह एक छात्रा को गुलाब देकर प्यार का इजहार करने पहुंच गया. छात्रा ने भी पल भर देरी नहीं की. पैर से सैंडिल निकाल कर उसके आशिकी का नशा उतार दिया. युवती ने सरेआम उसकी सैंडिल से पिटाई शुरू कर दी. लड़के की पिटाई देख आस पास के लोग दौड़ पड़े. लोगों को आते देख युवक जान बचा कर भाग निकला. घटना शनिवार की शाम शहर की लखपतियंा चौराहे पर हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जादोपुर थाना क्षेत्र के रहने वाली दो युवतियां अपने साइकिल से गोपालगंज आ रही थी लखपतियां मोड़ के समीप वे जैसे ही पहुंची कि पीछे से बाइक पर सवार दो युवक ओवर टेक किये एवं दोनों को रूकने की इशारा किये. दोनों युवतियां जैसे ही रूकी कि युवक अपने हाथ से फूल देने लगा.इतने में छात्राओं ने पकड़ कर सैंडिल से पिटना शुरू कर दिया साथी को पिटता देख दूसरा साथी भाग निकला. मौके पर पहुंचे लोगों को छात्रा ने बतायी कि पिछले तीन दिनों से युवक परेशान कर रहे थे. दोनों छात्राओं की साहस को देख लोगों ने काफी प्रशंसा किया. तथा उन्हें सकुशल उन्हें पहुंचाया.
…और छात्रा ने सैंडिल से उतार दिया आशिकी का नशा
वेलेंटाइन डे के मौके पर गुलाब देने पहुंचा था आशिकसरेआम युवती ने सैंडिल से कर डाली पिटाईलोगों को दौड़ कर आते देख भाग निकला कथित आशिक शहर के लखपतियां चौक पर हुआ वारदातसंवाददाता. गोपालगंजवेलेंटाइन डे पर एक युवक को आशिकी का ऐसा नशा चढ़ा कि वह एक छात्रा को गुलाब देकर प्यार का इजहार करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement