-रामलीला देखने उमड़ा भक्तों का सैलाबफोटो न.21,22संवाददाता.मांझाभगवान राम किसी की धरोहर नहीं हो सकते वे तो संतों की धरोहर है .उनका जन्म तो समस्त मावन जाति के कल्याण के लिये हुआ है.उक्त बातें प्रखंड के नयी बाजार मे हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में रामलीला कार्यक्रम में विश्वामित्र मूनि ने राजा दशरथ से कही तो पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.वहीं कौशल्या द्वारा अपने पुत्र राम को विश्वमित्र के साथ जानक ेक ेवक्त करूणामयी संवाद से पूरा माहौल भावुक हो गया.विदित हो कि हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में अयोध्या के कलाकारों द्वारा प्रतिदिन रा्यि 8 बजे से रामलीला का मंचन किया जा रहा है.राम की लीला देखने का प्रभाव लोगों मे इस कदर है कि शाम होते ही पूरा पंडाल श्रद्धालुओं की भीड़ से भर जा रहा है.महिलाओं मे रामलीला को लेकर काफी श्रद्धा व्याप्त है.विदित हो कि नौ दिनों तक रामलीला का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.तुलसीदास द्वारा रचित रामचरित मानस पर आधारित रामलीला का मंचन किया जा रहा है.वहीं बथुआ में भी यज्ञ का आयोजन किया गया है.वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के द्वारा काफी मशक्कत करनी पड़ रही .उन्हांेने बताया कि एक हीं समय मे दो जगहों पर यज्ञ व उसमें उपस्थित भारी संख्या में भीड़ से थोड़ी परेशानी है.लेकिन दोनों जगहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.मौके पर मुखिया मनोरंजन सिंह ,मनोज प्रसाद,कन्हैया गुप्ता,प्रमोद गुप्ता,रवि कुमार,मोहन प्रसाद सहित अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
भगवान राम किसी की धरोहर नहीं हो सकते
-रामलीला देखने उमड़ा भक्तों का सैलाबफोटो न.21,22संवाददाता.मांझाभगवान राम किसी की धरोहर नहीं हो सकते वे तो संतों की धरोहर है .उनका जन्म तो समस्त मावन जाति के कल्याण के लिये हुआ है.उक्त बातें प्रखंड के नयी बाजार मे हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में रामलीला कार्यक्रम में विश्वामित्र मूनि ने राजा दशरथ से कही तो पूरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement