Advertisement
श्रमदान से सड़क व नाले का निर्माण
गोपालगंज : दिन के दस बजे हैं. सैकड़ों युवा काम में लगे हैं. कोई ईंट उखाड़ रहा है, कोई कुदाल चला रहा है. कहीं जेसीबी से नाला उड़ाही का कार्य चल रहा है. यहां के ग्रामीणों में सड़क व नाला बनाने का जुनून सवार है. नौकरी-पेशा से जुड़े लोग बंदी के दिन रविवार को इस […]
गोपालगंज : दिन के दस बजे हैं. सैकड़ों युवा काम में लगे हैं. कोई ईंट उखाड़ रहा है, कोई कुदाल चला रहा है. कहीं जेसीबी से नाला उड़ाही का कार्य चल रहा है. यहां के ग्रामीणों में सड़क व नाला बनाने का जुनून सवार है. नौकरी-पेशा से जुड़े लोग बंदी के दिन रविवार को इस कार्य में हाथ बंटा रहे हैं.
हर दिन 70 व्यक्ति इस काम में जुटे हैं. भीड़ के बीच काम करते यह नजारा है थावे प्रखंड की इंद्रवां ओबेदुल्ला पंचायत के शुकुलवां खुर्द गांव का. पूछने पर नसरुद्दीन मियां बताते हैं कि हमलोग अपना विकास अब अपने हाथ से कर रहे हैं. ग्रामीण अपना पैसा-अपना श्रमदान कर टूटी सड़क और नाले के निर्माण कार्य में लगे हैं.
यहां तीन सड़कों का ईंटीकरण और छह हजार फुट नाले का निर्माण करना इनका लक्ष्य है. ग्रामीण में चार लाख रुपये खर्च आने की उम्मीद है. सुबास सिंह कुशवाहा के सहयोग से निर्माण कार्य चल रहा है. गुरुवार से रोड नंबर एक और नाले के निर्माण का काम शुरू हो गया. कार्य करानेवालों में भगवान प्रसाद, अब्दुल समद, इमामुल हक, नसरुद्दीन मियां, अकलु साह, भिखार मियां, प्रमोद कुमार, बबन प्रसाद सहित कई ग्रामीण हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement