गोपालगंज : शहर के चंद्रगोखुल रोड स्थित एप्ट कंप्यूटर के कैंपस में साइकिल चोरी करने के आरोप में एक चोर को व्यवसायियों ने मौके पर पकड़ लिया. उसके हाथ और पैर को जंजीर से बांध दिया गया. कमरे में बंद कर जम कर पीटा गया. लोगों के हत्थे चढ़ा चोर अपना नाम और पता गलत बताने लगा, जिस पर उसकी और पिटाई की गयी.
बाद में उसने अपना सही नाम बताया. वह नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवां के किशोरी साह का पुत्र लक्ष्मण साह है. लोगों ने तत्काल उसकी सूचना परिजनों को दी. परिजनों के हाथ-पैर जोड़ने के बाद उग्र लोग शांत हुए. आसपास के प्रबुद्ध लोगों ने पहल की.