-विद्यालय संगठन ने जारी किया निर्देश-गतिविधि पर नजर रखेगा कैमरा-आतंकवादी आक्रमण से निबटने के लिए होगा मानक प्रक्रियासंवाददाता, गोपालगंज देश में चल रही आतंकवादी गतिविधि को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय विद्यालय में सेफ्टी और सिक्युरिटी का पुख्ता प्रबंध होगा. मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा तैयार मानक परिचालन प्रक्रिया के आलोक में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपने सभी विद्यालयों को नयी नियमावली पर प्रारूप तैयार करने और इसे कार्यरूप देने का निर्देश जारी किया है. इस जारी निर्देश के मुताबिक सभी अभिभावकों, पुलिस अधिकारी तथा गण्यमान्य लोगों से विचार -विमर्श करन आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चरतैयार करना है. शहर स्थित केंद्रीय विद्यालय में भी इस निर्देश को धरातल पर उतारने की रूपरेखा तैयार की जा रही है.नये निर्देश में क्या है करना -विद्यालय का मुख्य स्थल में लगेगा सीसीटीवी-विद्यालय में होगी ऊंची बाउंड्री -तीन से चार गेट होंगे जिस पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे.-एक मात्र गेट से ही निकास और इंट्री होगी-विद्यालय समय में अभिभावकों का आगमन छोटे गेट से होगा-विद्यालय परिसर में भ्रमण करने वालों के लिए सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र आवश्यक होगा-विद्यालय परिसर में किसी प्रकार की दुकान या वेंडर नहीं रहेंगे-छुट्टी के समय विद्यालय गेट पर विशेष चौकसी होगीक्या कहते हैं प्राचार्य’सुरक्षा के लिए संसाधन के अनुसार सभी निर्देशों का पालन होगा. इसके लिए जल्द ही परामर्श समिति बनायी जायेगी और कार्य रूप दिया जायेगा. डॉ वीएस मिश्रा, प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय गोपालगंज
केंद्रीय विद्यालय : सेफ्टी और सिक्युरिटी का होगा प्रबंध
-विद्यालय संगठन ने जारी किया निर्देश-गतिविधि पर नजर रखेगा कैमरा-आतंकवादी आक्रमण से निबटने के लिए होगा मानक प्रक्रियासंवाददाता, गोपालगंज देश में चल रही आतंकवादी गतिविधि को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय विद्यालय में सेफ्टी और सिक्युरिटी का पुख्ता प्रबंध होगा. मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा तैयार मानक परिचालन प्रक्रिया के आलोक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement