गोपालगंज. जमीन छोड़ने के बदले रंगदारों ने पांच लाख की रंगदारी की मांग की है. पीडि़त ने सात रंगदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है.
थावे थाने के कविलासपुर गांव की अंजुम आरा ने शहर के दरगाह रोड में जमीन रजिस्ट्री करायी है. उसकी जमीन को रंगदार कब्जा कर लिया गया है तथा जमीन छोड़ने के बदले पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी है.