प्रशिक्षण के दौरान अनुदानित बीज को लेकर पायोनियर ने कृषकों को दी विस्तृत जानकारी. बीएओ ने किसानों को उत्तम बीज से खेती करने की दी सलाहसंवाददाता, हथुआफोटो 06प्रखंड के रूपनचक गांव में अधिक उपज को लेकर हथुआ के पांच किसानों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. पायोनियर किसान प्रशिक्षण के दौरान कंपनी द्वारा अपने उत्पादन 27पी63 के चावल भोज का आयोजन भी किया गया. इसमें बड़ी संख्या में प्रखंड के किसानों ने भाग लिया. प्रशिक्षण में किसानों को धान की उन्नत तरीके से खेती के गुण की विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही कंपनी ने अनुदानित दर पर खेती करने से कम लागत में अधिक उपज कैसे प्राप्त हो इसकी जानकारी दी गयी. साथ ही इस कार्यक्रम में हथुआ बीएओ राजेश्वर सिंह ने रूपनचक गांव के किसान भगवान सिंह, नया गांव के प्रभाकर पांडेय, अनिरुद्ध सिंह, रेपुरा गांव के शिवबालक तिवारी व यादो पिपरा के दिलीप सिंह को 27पी63 पायोनियर धान बीज की खेती करने से अधिक उपज को लेकर सम्मान पत्र दिया गया. कार्यक्रम का संचालन अनिरुद्ध मिश्र, अनसुमन पांडेय, स्वामीनाथ व विकास राय आदि ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता टीएम संजीव कुमार, कृषि वैज्ञानिक राजीव कुमार ने की. वक्ताओं ने किसानों को धान की खेती करने की जानकारी दी. कंपनी के टीएम ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में चार जगहों पर शिविर लगा कर अधिक उपज करनेवाले किसानों को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर कृषि समन्वयक इश्वर दयाल सिंह, रूपेश कुमार, अरविंद,मनीष, वीरेंद्र सिंह आदि लोगों ने भी किसानों को खेती क रने की जानकारी दी.
BREAKING NEWS
अधिक उपज को लेकर हथुआ के पांच किसानों को मिला सम्मान पत्र
प्रशिक्षण के दौरान अनुदानित बीज को लेकर पायोनियर ने कृषकों को दी विस्तृत जानकारी. बीएओ ने किसानों को उत्तम बीज से खेती करने की दी सलाहसंवाददाता, हथुआफोटो 06प्रखंड के रूपनचक गांव में अधिक उपज को लेकर हथुआ के पांच किसानों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. पायोनियर किसान प्रशिक्षण के दौरान कंपनी द्वारा अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement