Advertisement
पहले दिन कदाचार के आरोप में 27 निष्कासित
गोपालगंज : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के तहत आयोजित मध्यमा परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी. नगर के बने परीक्षा केंद्र एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 483 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए ,जबकि 64 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे. इस दौरान कदाचार में लिप्त रहने के आरोप में 27 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. परीक्षा […]
गोपालगंज : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के तहत आयोजित मध्यमा परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी. नगर के बने परीक्षा केंद्र एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 483 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए ,जबकि 64 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे.
इस दौरान कदाचार में लिप्त रहने के आरोप में 27 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. परीक्षा को लेकर शहर में जाम की स्थिति बनी रही. परीक्षार्थियों व अभिभावकों के कारण सड़कों पर काफी भीड़ रही. कई दुकानों में भी इसको लेकर भीड़ का असर देखा गया.
डीएम ने की परीक्षा केंद्र की जांच
डीएम कृष्ण मोहन ने परीक्षा केंद्र एसएस बालिका उच्चतर विद्यालय की जांच की तथा संबंधित पदाधिकारियों को कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन का निर्देश दिया. डीएम के अलावा एडीएम विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, एसडीओ सदर रेयाज अहमद खां तथा डीइओ अशोक कुमार ने भी परीक्षा संचालन की जांच की.
गश्ती दल की दौड़ती रही गाड़ी
मध्यमा परीक्षा को लेकर गश्ती दल की गाड़ी दौड़ती रही. डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह इसके सफल संचालन व कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर लगातार दौड़ते रहे.
दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात निर्देश के आलोक में परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहे.
इनकी नजर चल रही परीक्षा के हर स्तर पर रही. केंद्राधीक्षक के रूप में सुरेश राम प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement