-जान बचा कर भागे मुखियापति-आंगनबाड़ी भवन नहीं बनाने पर फूटा गुस्सा -राशि की कर ली गयी है निकासीसंवाददाता, मांझाबथुआ पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र भवन नहीं बनाने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने मुखियापति मशहूर आलम को खदेड़ कर भगा दिया. उक्त पंचायत में वर्ष 2012-13 में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए राशि निकासी कर ली गयी, लेकिन अब तक भवन का निर्माण नहीं हो सका है. जिला निगरानी समिति ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात भी कही थी. एक लाख 76 हजार रुपये की कुल निकासी अभी तक की गयी है, लेकिन भवन का निर्माण नहीं किया गया. वहीं, जांच की अनुशंसा के बाद मुखियापति मंगलवार की सुबह आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कराने पहुंचे, तो ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. बीडीओ विनोद कुमार ने बताया कि एक लाख 76 हजार रुपये की निकासी की गयी है. अगर शीघ्र ही भवन का निर्माण कार्य नहीं कराया जाता है, तो दोषी व्यक्तियों के ऊपर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.
मुखियापति को ग्रामीणों ने खदेड़ा
-जान बचा कर भागे मुखियापति-आंगनबाड़ी भवन नहीं बनाने पर फूटा गुस्सा -राशि की कर ली गयी है निकासीसंवाददाता, मांझाबथुआ पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र भवन नहीं बनाने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने मुखियापति मशहूर आलम को खदेड़ कर भगा दिया. उक्त पंचायत में वर्ष 2012-13 में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए राशि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement