चौकीदार पुत्र छोटेलाल यादव पर दर्ज हैं 14 मामलेपुलिस कर रही छोटेलाल की तलाशसंवाददाता, भोरे/गोपालगंज कानून को चकमा देनेवाले छोटे लाल यादव पर अब शिकंजा कसने लगा है. भोरे में शराब किंग के रूप में मशहूर छोटेलाल यादव की तलाश में पुलिस जुट गयी है. पुलिस इसकी कुंडली खंगाल रही है. वैसे भोरे थाने में इसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के 14 मामले दर्ज हंै. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, यह चार बार जेल भी जा चुका है. फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है. बता दें कि भोरे थाने के चौकीदार रामायण यादव का पुत्र छोटेलाल यादव पिछले 12 वर्षों से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त है. पुलिस ने अभी तक उसके ठिकानों से लगभग 12 सौ लीटर कच्ची स्पिरिट के अलावा भारी मात्रा में निर्मित शराब भी बरामद की है. कोर्ट को दिया चकमा…अवैध शराब की बरामदगी मामले में छोटेलाल यादव की तलाश पुलिस कर रही थी. इसी बीच उसने अपनी जगह अपने ही गांव के सर्फुद्दीन मियां (बदला नाम) को कोर्ट में सरेंडर करा दिया. इसका खुलासा तब हुआ, जब उसी गांव के व्यास चौधरी ने कोर्ट में हलफनामा देकर इस बात का खुलासा किया कि छोटेलाल यादव बाहर घूम रहा है, जबकि उसकी जगह पर दूसरा व्यक्ति जेल में बंद है. व्यास यादव के इस बयान पर कोर्ट ने भोरे पुलिस को छोटेलाल के बारे में पुख्ता जानकारी उपलब्ध कराने एवं उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया. सबसे हैरत की बात यह है कि इस पर जितने भी मामले दर्ज हंै, सभी अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हैं.
कानून की आंख में पहले से झोंकता रहा है धूल
चौकीदार पुत्र छोटेलाल यादव पर दर्ज हैं 14 मामलेपुलिस कर रही छोटेलाल की तलाशसंवाददाता, भोरे/गोपालगंज कानून को चकमा देनेवाले छोटे लाल यादव पर अब शिकंजा कसने लगा है. भोरे में शराब किंग के रूप में मशहूर छोटेलाल यादव की तलाश में पुलिस जुट गयी है. पुलिस इसकी कुंडली खंगाल रही है. वैसे भोरे थाने में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement