गोपालगंज. चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करनेवाले बीएलओ का भुगतान कई प्रखंडों में अब तक नहीं हो सका है. बीएलओ भुगतान के लिए प्रखंड और जिला कार्यालय तक दौड़ लगा रहे हैं. हालांकि जिला निर्वाचन पदाधिकारी कृष्ण मोहन के द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-15 में बीएलओ के भुगतान के लिए सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को राशि मुहैया करा दी गयी थी. राशि उपलब्ध होने के डेढ़ माह बाद भी बीएलओ को भुगतान नहीं मिला. जहां बीएलओ अपने भुगतान को लेकर प्रखंड मुख्यालय में दौड़ लगा रहे हैं, वहीं जिला अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल प्रखंडों में भेजी गयी बीएलओ भुगतान की राशि की उपयोगिता को लेकर बीडीओ को स्मारित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पांच जनवरी तक सभी बीएलओ को भुगतान कर उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया था, लेकिन अब न तो भुगतान हुआ और न ही उपयोगिता प्रमाण पत्र ही मिला. इस संबंध में अवर निर्वाची पदाधिकारी जावेद इकबाल ने कहा कि सभी बीडीओ को बीएलओ का भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने का निर्देश भी दिया गया है, ताकि उपयोगिता की रिपोर्ट से विभाग को अवगत कराया जा सके .
अब तक कई प्रखंडों में नहीं हुआ बीएलओ का भुगतान
गोपालगंज. चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करनेवाले बीएलओ का भुगतान कई प्रखंडों में अब तक नहीं हो सका है. बीएलओ भुगतान के लिए प्रखंड और जिला कार्यालय तक दौड़ लगा रहे हैं. हालांकि जिला निर्वाचन पदाधिकारी कृष्ण मोहन के द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-15 में बीएलओ के भुगतान के लिए सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement