शहर के प्रबुद्ध लोगों ने लिया वृद्धाश्रम बनाने का संकल्पवृद्धाश्रम के लिए गठित की गयी कमेटी:: प्रभात इंपैक्ट ::18 जनवरी पेज नं-6 की पीडीएफ फाइल लगाना हैसंवाददाता. गोपालगंजजीवन की सांझ में अगर अपनों ने मुंह मोड़ लिया, तो आश्रम सहारा बनेगा. आश्रम में बुजुर्गों को रहने, खाने, वस्त्र, आत्मचिंतन, पूजा, योगा व ध्यान की पूरी व्यवस्था होगी. जहां सुकून से अपनी जीवन की नैया को पार लगा सकेंगे. प्रभात खबर ने बुजुर्गों की दुर्दशा और व्यथा पर गत 18 तथा 29 जनवरी, 2015 को प्रकाशित किया. प्रभात खबर की यह मुहिम समाज के प्रबुद्ध लोगों को सोचने पर विवश कर दिया. प्रबुद्ध लोग प्रभात खबर के इस मिशन को लेकर गोपालगंज में भी बड़े शहरों की तरह वृद्धाश्रम बनाने का निर्णय लिया. शहर के प्रमुख अधिवक्ता बच्चा पांडेय के पुत्र विरेश कुमार उर्फ बबलू पांडेय अधिवक्ता की अध्यक्षता में शारदा कॉम्प्लेक्स, बंजारी रोड में बैठक की गयी. इसमें अवधेश प्रसाद मणि, एग्रोनोमिस्ट बैधनाथ पांडेय, पूर्व शिक्षक राजेंद्र दुबे, राकेश कुमार वर्णवाल, अधिवक्ता राकेश कुमार विमलेश, समाजसेवी सुनील भारती, सुरेश सिंह, मुकेश कुमार ने बुजुर्गों के लिए वृद्धाश्रम की आवश्यकता पर जोर दिया. साथ ही वृद्धाश्रम बनाने के लिए राजेंद्र तिवारी व अफताब आलम ने सुझाव दिया कि शहर के प्रबुद्ध और बड़े लोगों को इस आश्रम बनाने में शामिल करने के लिए भी विचार किया गया. 14 फरवरी को बैठक कर वृद्धाश्रम के निर्माण के लिए अंतिम निर्णय के साथ रूपरेखा तैयार कर ली जायेगी.
BREAKING NEWS
जीवन की सांझ में आश्रम का सहारा
शहर के प्रबुद्ध लोगों ने लिया वृद्धाश्रम बनाने का संकल्पवृद्धाश्रम के लिए गठित की गयी कमेटी:: प्रभात इंपैक्ट ::18 जनवरी पेज नं-6 की पीडीएफ फाइल लगाना हैसंवाददाता. गोपालगंजजीवन की सांझ में अगर अपनों ने मुंह मोड़ लिया, तो आश्रम सहारा बनेगा. आश्रम में बुजुर्गों को रहने, खाने, वस्त्र, आत्मचिंतन, पूजा, योगा व ध्यान की पूरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement