-प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों में जगी उम्मीद-दो वर्षों बाद विभाग ने की पहल-नियोजित शिक्षक होंगे लाभान्वित प्रभात इंपैक्ट संवाददाता, गोपालगंजअब शिक्षा विभाग के द्वारा कैंप लगा कर संवर्धन कोर्स का प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा. प्रभात खबर ने 19 जनवरी को शिक्षकों को दो वर्षों में नहीं मिला प्रमाण पत्र शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी ने शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिलाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी. इस बीच शिक्षक संघ ने संवर्धन प्रमाण पत्र मुहैया कराये जाने की मांग उठायी. इसके बाद लगातार परिवाद पत्रों की बढ़ती संख्या को देख कर जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने कैंप लगा कर संवर्धन कोर्स प्रमाण पत्र वितरित कराने का निर्णय लिया. उन्होंने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान राकेश कांत राकेश को निर्देश देते हुए कहा कि नौ से 11 फरवरी तक कैंप लगा कर संवर्धन प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा. डीइओ से मिले निर्देश के बाद शिक्षकों के बीच संवर्धन कोर्स प्रमाण पत्र वितरण की तैयारी प्रारंभ की गयी है. विभाग के इस निर्णय एवं संवर्धन कोर्स प्रमाण पत्र के मिलने से नियोजित शिक्षकों में काफी उम्मीद है. इससे नियोजित शिक्षक काफी हद तक लाभान्वित होंगे. शिक्षक संघ के नेता राकेश कुमार भारती एवं रतिकांत साह ने इस निर्णय पर विभाग का आभार व्यक्त किया है.
कैंप में बंटेगा संवर्धन कोर्स का प्रमाण पत्र
-प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों में जगी उम्मीद-दो वर्षों बाद विभाग ने की पहल-नियोजित शिक्षक होंगे लाभान्वित प्रभात इंपैक्ट संवाददाता, गोपालगंजअब शिक्षा विभाग के द्वारा कैंप लगा कर संवर्धन कोर्स का प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा. प्रभात खबर ने 19 जनवरी को शिक्षकों को दो वर्षों में नहीं मिला प्रमाण पत्र शीर्षक से खबर को प्रमुखता से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement